होम /न्यूज /पंजाब /'जो करना हो कर लो...' कैप्टन अमरिंदर की सांसद पत्नी परनीत कौर का कांग्रेस हाईकमान को जवाब, जानें पूरा मामला

'जो करना हो कर लो...' कैप्टन अमरिंदर की सांसद पत्नी परनीत कौर का कांग्रेस हाईकमान को जवाब, जानें पूरा मामला

Punjab: कैप्टन अमरिंदर सिंह की सांसद पत्नी परनीत कौर ने कांग्रेस हाईकमान को जवाब दिया.

Punjab: कैप्टन अमरिंदर सिंह की सांसद पत्नी परनीत कौर ने कांग्रेस हाईकमान को जवाब दिया.

Punjab: कैप्टन अमरिंदर सिंह की सांसद पत्नी परनीत कौर ने अनुशासनात्मक कार्रवाई को लेकर कांग्रेस हाईकमान को जवाब दिया है. ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कैप्टन अमरिंदर सिंह की सांसद पत्नी परनीत कौर ने कांग्रेस हाईकमान को दिया जवाब
अनुशासनात्मक कार्रवाई को लेकर कहा कि आप जो चाहें उस कार्रवाई के लिए स्वतंत्र
राहुल गांधी की अगुआई वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में नदारद थीं परनीत कौर

(एस. सिंह)

चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) के पटियाला संसदीय सीट की कांग्रेस सांसद और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder singh) की पत्नी परनीत कौर ने सोमवार को पार्टी की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति के सदस्य सचिव तारिक अनवर को कारण बताओ नोटिस का लिखित जवाब दे दिया है. पत्र में अनवर पर अंगुलियां उठाते हुए परनीत कौर ने लिखा, “मुझे यह देखकर आश्चर्य हुआ कि एक व्यक्ति जिसने 1999 में सोनिया गांधी के विदेशी नागरिक होने के मुद्दे पर कांग्रेस छोड़ दी थी, और 20 साल तक कांग्रेस से बाहर रहा वह मुझसे अनुशासन के बारे में सवाल कर रहे हैं”. उन्होंने लिखा है कि जहां तक मेरे खिलाफ कार्रवाई की बात है, आप जो चाहें, कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र हैं.

पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब में जिन कांग्रेसियों ने मुझ पर आरोप लगाए हैं, उनके खिलाफ कई मुद्दे लंबित हैं. यदि तत्कालीन सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को पूछेंगे तो वह आपको उनके कार्यों के बारे में जानकारी देंगे. उन्होंने उनकी रक्षा की क्योंकि वे उनकी अपनी पार्टी के थे. हालांकि मुझे लगता है कि आप ऐसा नहीं करेंगे.

पढ़ें- Amritsar- नशे में धुत ASI ने उतारा अंडरवियर, वीडियो हुआ वायरल, ACP ने किया सस्पेंड

भारत जोड़ो यात्रा में भी नहीं शामिल थीं परनीत कौर
सितंबर 2021 में कांग्रेस से बेदखल किए गए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब लोक कांग्रेस बनाई थी और पिछले साल अपनी बेटी जय इंदर कौर के साथ भाजपा में शामिल हुए थे. पति के मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद से ही परनीत कांग्रेस की गतिविधियों से दूर रहती थीं. पिछले महीने पार्टी नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के पंजाब चरण के दौरान भी वह नदारद रही थीं. जिसके बाद कई सवाल उठे थे.
" isDesktop="true" id="5339239" >
लोकसभा सांसद परनीत कौर ने दोहराया कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए काम करती रहेंगी. परनीत कौर ने कहा कि वह पंजाब के लोगों के हितों के हमेशा उनके साथ खड़ी रहेंगी. उन्होंने कहा कि सरकार चाहे किसी की भी रही हो उन्होंने हमेशा जनता के मुद्दों को केंद्र से उठाया है.उन्होंने कहा कि आगे भी वो जनता के हितों के मुद्दों को उठाती रहेंगी.

Tags: Capt Amarinder Singh, Chandigarh news, World news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें