होम /न्यूज /पंजाब /Punjab- पूर्व मंत्री साधु सिंह गिरफ्तार, भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप में विजिलेंस ब्यूरो की कार्रवाई, पिछले साल भी हुए थे अरेस्ट

Punjab- पूर्व मंत्री साधु सिंह गिरफ्तार, भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप में विजिलेंस ब्यूरो की कार्रवाई, पिछले साल भी हुए थे अरेस्ट

आय से अधिक संपत्ति के मामले में पंजाब के पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मस्तोत गिरफ्तार. (फाइल फोटो)

आय से अधिक संपत्ति के मामले में पंजाब के पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मस्तोत गिरफ्तार. (फाइल फोटो)

Punjab News: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (VB) ने पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत (Sadhu Singh Dharamsot) को आय से अधिक संपत्ति ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पंजाब में पूर्व मंत्री साधू सिंह धर्मसोत गिरफ्तार
पिछले साल भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में रहे थे 89 दिन
आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में फिर हुए गिरफ्तार

(एस. सिंह)

चंडीगढ़: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (VB) ने पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत (Sadhu Singh Dharmstot) को उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में एक बार फिर से गिरफ्तार कर लिया है. बीते साल वो भ्रष्टाचार के मामले में 89 दिन जेल में रहने के बाद सितंबर माह में जमानत पर छूटे थे. यह खुलासा करते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि सतर्कता जांच के बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1)(बी), 13(2) के तहत वीबी रेंज पुलिस स्टेशन, मोहाली में यह मामला दर्ज किया गया है. उन्हें आज मंगलवार को मोहाली की सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा.

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 01-03-2016 से 31-03-2022 तक की जांच अवधि में उक्त पूर्व मंत्री और उनके परिवार की आय 2.37 करोड़ रुपये थी जबकि खर्च 8.76 करोड़ रुपये था, जो 6.39 करोड़ रुपये ज्यादा था. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री की और संपत्ति का पता लगाने के लिए मामले में आगे की जांच चल रही है.

पढ़ें- ट्रैफिक खुलवाने के लिए युवक ने निकाली रिवॉल्वर, मौके पर मची अफरातफरी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

पिछले साल भी हुए थे गिरफ्तार
सतर्कता ब्यूरो ने पिछले साल 7 जून को धर्मसोत को उसके दो सहयोगियों के साथ खैर के पेड़ों को काटने के लिए परमिट जारी करने, सरकारी अधिकारियों के स्थानांतरण, खरीद और अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में संगठित भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था. यह मामला मोहाली के गिरफ्तार डीएफओ गुरमनप्रीत सिंह और ठेकेदार हरमिंदर सिंह द्वारा किए गए खुलासे के आधार पर दर्ज किया गया था. जिन्होंने मंत्री के कार्यकाल के दौरान विभाग में विभिन्न गड़बड़ियों का विवरण दिया था.
" isDesktop="true" id="5342975" >
स्टिंग ऑपरेशन का एक वीडियो सामने आने के बाद गुरमनप्रीत और हरमिंदर को विजिलेंस ब्यूरो ने बीते साल 2 जून को गिरफ्तार किया था. विडियो में गुरमनप्रीत को कथित तौर पर चंडीगढ़ के आसपास अवैध फार्म हाउस की बिक्री के लिए 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगते देखा गया था.  बाद में उन्हें पिछले साल 5 सितंबर को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी थी. धर्मसोत पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी थे, जिन्हें चरणजीत सिंह चन्नी ने कैबिनेट से हटा दिया था.

Tags: Punjab news, Punjab Police, Vigilance, Vigilance Raid

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें