चंडीगढ़. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Punjab Congress) के अध्यक्ष पद से दिए इस्तीफे के बाद राज्य में राजनीतिक संकट और गहरा गया है. ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी पंजाब कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) से मंत्रिमंडल से दागी मंत्रियों को तुरंत हटाने की अपील की थी. अब उनके इस बयान पर पंजाब के मंत्री परगट सिंह (Pargat Singh) ने निशाना साधा है.
परगट सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है, ‘हमें केजरीवाल की सलाह की जरूरत नहीं है. हम पंजाब की बेहतरी को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं. हमारी लड़ाई कई मुद्दों की है. यह किसी व्यक्ति विशेष पर आधारित नहीं है.’ बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा था कि पंजाब सरकार को तमाशा बना दिया गया है.
सिद्धू ने बुधवार को एक वीडियो संदेश में दागी अधिकारियों और मंत्रियों की नियुक्ति के मुद्दे को उठाया था. केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री से बरगाड़ी के बेअदबी मामले में कार्रवाई सहित उनके पूर्ववर्ती द्वारा किए गए वादों पर कदम उठाने को कहा. पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केजरीवाल ने कहा था, ‘हम देख रहे हैं कि राज्य में किस तरह का राजनीतिक माहौल है. राजनीतिक अस्थिरता है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. सत्ता के लिए गंदी लड़ाई चल रही है. लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि वे अपनी समस्याओं के लिए किससे संपर्क करें.’
केजरीवाल ने आरोप लगाया, ‘उन्होंने सरकार को तमाशा बना दिया है.’ उन्होंने कहा कि आरोप लगाए गए हैं कि चन्नी ने अपने मंत्रिमंडल में दागी लोगों को शामिल किया है. उन्होंने कहा, ‘मैं अनुरोध करता हूं कि ऐसे लोगों को तत्काल हटाया जाए, उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जाएं और उनसे सख्ती से निपटा जाए.’
केजरीवाल ने चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई देते हुए कहा था कि राज्य के लोग चाहते हैं कि वह बरगाड़ी बेअदबी मामले सहित पांच मुद्दों पर कार्रवाई करें. उन्होंने कहा, ‘बेअदबी की घटनाओं के षडयंत्रकर्ता को अब तक दंडित नहीं किया गया है. मुझे यह बताने की आवश्यकता नहीं है कि षड्यंत्रकर्ता कौन हैं. उनके नाम कुंवर विजय प्रताप सिंह की रिपोर्ट में हैं और चन्नी इस रिपोर्ट को देख सकते हैं. दोषियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया जा सकता है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Arvind kejriwal, Congress, Navjot singh sidhu, Pargat Singh, Punjab