नई दिल्ली. पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Elections) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की पहली लिस्ट में 34 उम्मीदवारों की घोषणा की है. बीजेपी ने दावा किया है कि उसने समाज के हर वर्ग को प्रतिनिधित्व देने का काम किया है. इसके लिए बीजेपी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी. इसमें उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई. पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होना है, जबकि नतीजों की घोषणा 10 मार्च को होगी.
पंजाब में बीजेपी के प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. बीजेपी नेता तरुण चुघ ने उम्मीदवारों के बैकग्राउंड के बारे में भी जानकारी दी है. बीजेपी नेता ने दावा किया कि पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में समाज के हर वर्ग को प्रतिनिधित्व दिया है.
बीजेपी नेता ने कहा कि हमने हर किसी को इस लिस्ट में शामिल करने की कोशिश की है. चूंकि पंजाब किसानी वाला प्रदेश है इसलिए हमने किसान परिवार से संबंध रखने वाले 12 लोगों को टिकट दिया है. इस लिस्ट में 8 लोग दलित परिवार से हैं तो सिख परिवार से संबंध रखने वाले 13 लोग शामिल किए गए हैं. इस लिस्ट में डॉक्टर्स, वकील, खिलाड़ी, युवा, महिला और पूर्व आईएएस भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : पंजाब में एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे बड़े चेहरे, जानिए कहां से कौन है उम्मीदवार
ये भी पढ़ें : Opinion: मोदी सरकार की सावधानी से कोरोना प्रबंधन में भारत की स्थिति अमेरिका, ब्रिटेन से बेहतर
किसको मिला कहां से टिकट
भारतीय जनता पार्टी ने जालंधर सेंटर से मनोरंजन कालिया को टिकट दिया है. वहीं अमृतसर नार्थ से सुखजिंदर सिंह, सुजानपुर से दिनेश सिंह बब्बू, अमलोह से कंवरसिंह, होशियारपुर से तीक्ष्ण सूद बीजेपी के उम्मीदवार होंगे. हरगोबिंदपुर से बलजिंदर सिंह को बीजेपी ने मैदान में उतारा है.
गौरतलब है कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव ढींढसा की शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन किया है. इस गठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर अभी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री रहे अमरिंदर पटियाला के शहरी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं. वह पहले ही साफ कर चुके हैं कि वह पटियाला से ही चुनाव लड़ेंगे. उनके सिद्धू को हराने के बयान से पहले यह माना जा रहा था कि वह सिद्धू के हलके अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन भाजपा के साथ गठबंधन के बाद वह भी सेफ गेम खेल रहे हैं. बड़े नेता अपने पारंपरिक सीटों (traditional seats) पर ही चुनाव लड़ने वाले हैं, एक-दूसरे के खिलाफ नहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Punjab elections