चंडीगढ़. भाजपा ने पंजाब चुनाव (Punjab election) के लिए अपने 27 नए उम्मीदवारों की घोषणा की है. इसमें बड़े चेहरों में बटाला से मौजूदा विधायक फतेहजंग बाजवा (Fatehjung Bajwa), फगवाड़ा से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला (former Union Minister of State Vijay Sampla) और मोगा से विधायक हरजोत कमल (Harjot Kamal) को टिकट दिया गया है. रोपड़ से इकबाल सिंह लालपुरा चुनाव लड़ेंगे. खास बात यह है कि कैप्टन की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए जगदीश जग्गा को राजपुरा से टिकट दिया गया है. पंजाब में बीजेपी 65 सीटों पर लड़ रही है. जिनमें से अब 62 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है. बीजेपी ने राजपुरा से हरजीत ग्रेवाल का टिकट काट दिया है.
भाजपा ने दिग्गजों की सीटों पर उतारे प्रत्याशी
पंजाब में दिग्गजों की सीट पर भाजपा ने उम्मीदवार उतारे हैं. इनमें मजीठा से बिक्रम मजीठिया के खिलाफ प्रदीप सिंह भुल्लर को मैदान में उतारा गया है. डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा के खिलाफ कुलदीप सिंह को टिकट दिया गया है. कादियां से विधायक फतेहजंग बाजवा को कांग्रेस छोड़ने के बाद भाजपा में जाने के बाद बटाला से टिकट दिया गया है. इस सीट को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी अश्विनी शेखारी और मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा के बीच खींचतान चल रही है.
ये भी पढ़ें : अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया को गिरफ्तारी से 3 दिन की मोहलत, सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत, जानिए क्या है मामला
ये भी पढ़ें : बुजुर्ग के पास नहीं था आधार कार्ड, सर्द रात में रैन बसेरे में नहीं मिली एंट्री, ठिठुरता रहा, मौत
चमकौर साहिब से दर्शन सिंह शिवजोत को सीएम चरणजीत चन्नी के खिलाफ टिकट दिया गया है. राकेश ढींगरा लंबी से प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. रणदीप सिंह देओल धूरी से आप के सीएम चेहरे भगवंत मान के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. रोपड़ से आप नेता दलजीत चीमा के खिलाफ इकबाल सिंह लालपुरा को टिकट दिया गया है.
किसे कहां से मिला टिकट
भोआ – सीमा कुमारी
गुरदासपुर – परमिंदर गिल
बटाला-फतेहजंग बाजवा
डेरा बाबा नानक – कुलदीप सिंह कहलवां
मजीठा – प्रदीप सिंह भुल्लारी
अमृतसर पश्चिम – कुमार अमित वाल्मीकि
अटारी – बलविंदर कौर
फगवाड़ा – विजय सांपला
शाहकोट-नरिंदरपाल सिंह चंडी
करतारपुर – सुरिंदर मही
जालंधर कैंट – सरबजीत मक्कड़
आनंदपुर साहिब – डॉ परमिंदर शर्मा
रोपड़ – इकबाल सिंह लालपुरा
चमकौर साहिब – दर्शन सिंह शिवजोत
मोहाली – संजीव वशिष्ठ
समराला – रंजीत सिंह गहलेवाल
लुधियाना उत्तर – प्रवीण बंसाली
मोगा – हरजोत कमल
गुरहरसहाय- गुरपरवेज सिंह संधू
बलुआना – वंदना सगवानी
लंबी – राकेश ढींगरा
मौड – दयाल सिंह सोढी
बरनाला — धीरज कुमार
धुरी – रमनदीप सिंह देओल
नाभा – गुरप्रीत सिंह शाहपुरी
राजपुरा – जगदीश कुमार जग्गा
घनौर – विकास शर्मा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Punjab, Punjab elections, Punjab Elections 2022