पंजाब में मंगलवार की दोपहर 12 बजे से इंटरनेट सेवा शुरू कर दी जाएगी.
चंडीगढ़. पंजाब में पिछले दो दिनों से बंद इंटरनेट सेवा को आज से चालू करने का आदेश जारी किया गया है. पंजाब के गृह विभाग ने आदेश देते हुए कहा है कि आज यानी कि मंगलवार की दोपहर 12 बजे से इंटरनेट सेवा पंजाब में बहाल की जाए. अमृतपाल सिंह के लेकर चलाए जा रहे अभियान और पंजाब में शांति व्यवस्था को बनाए रखने का हवाला देते हुए प्रदेशभर में पिछले तीन दिन से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी. वहीं इंटरनेट सेवा बहाल करने के लिए सोमवार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी.
पंजाब सरकार ने मंगलवार को तरन तारन, फिरोजपुर, मोगा, संगरूर और अमृतसर के अजनाला उप-मंडल तथा मोहाली के कुछ इलाकों में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं के निलंबन की अवधि बृहस्पतिवार दोपहर तक बढ़ा दी जबकि राज्य के शेष हिस्सों में ये सेवाएं आज दोपहर तक बहाल हो जाएंगी. गृह मामले और न्याय विभाग ने एक आदेश में कहा कि राज्य के बाकी हिस्सों से, मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर लगाई गई पाबंदियां मंगलवार को दोपहर तक हटा ली जाएंगी.
अमृतपाल सिंह की तलाश में पंजाब पुलिस
याचिका दाखिल करते हुए एडवोकेट जगमोहन भट्टी ने बताया था कि केंद्र और पंजाब सरकार अभियान के तहत अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी की प्रयास कर रही हैं. इस दौरान हालात ना बिगड़े इसके लिए राज्य में इंटरनेटा सेवा को बंद करने का फैसला किया गया है. इंटरनेट सेवा बंद होने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कट्टरपंथी और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस का ऑपरेशन जारी है.
यह भी पढ़ेंः विदेश जाने की फिराक में था अमृतपाल सिंह, अब लग सकता है राजद्रोह कानून
21 मार्च तक इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया था
बीते सोमवार को पंजाब के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में सभी मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को 21 मार्च दोपहर 12 बजे तक निलंबित करने का फैसला किया गया था. हालांकि अब आज दोपहर 12 बजे से इंटरनेट सेवा फिर से शुरू हो जाएगी. पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के ‘वारिस पंजाब दे’ के पांच सदस्यों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगा दिया है.
अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर
एक अधिकारी ने बताया कि पंजाब पुलिस को अमृतपाल सिंह मामले में आईएसआई पहलू और विदेशी वित्तपोषण का संदेह है. पुलिस के अनुसार, अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह और चालक हरप्रीत सिंह ने रविवार देर रात जालंधर के मेहतपुर इलाके में एक गुरुद्वारे के पास आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण के समय पुलिस उप महानिरीक्षक (सीमा क्षेत्र) नरिंदर भार्गव और अन्य पुलिस अधिकारी भी वहां मौजूद थे.
.
Tags: Amritpal Singh, Punjab Police