होम /न्यूज /पंजाब /NRI के पिता का अपहरण कर 3 करोड़ की फिरौती मांगी, बड़े गिरोह का पर्दाफाश, 8 आरोपी गिरफ्तार

NRI के पिता का अपहरण कर 3 करोड़ की फिरौती मांगी, बड़े गिरोह का पर्दाफाश, 8 आरोपी गिरफ्तार

Punjab: NRI के पिता को किडनैप कर फिरौती मांगने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार.

Punjab: NRI के पिता को किडनैप कर फिरौती मांगने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार.

Punjab: पंजाब के कपूरथला में NRI के पिता का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए. पुलिस ने 7 ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

NRI के बुजुर्ग पिता का अपहरण कर 3 करोड़ की मांग
पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार
7 अन्य आरोपियों की पहचान भी हुई

(एस. सिंह)

नई दिल्ली: पंजाब (Punjab) के कपूरथला में पुलिस ने एक NRI के बुजुर्ग पिता का अपहरण (Kidnapping Case) कर फिरौती मांगने के मामले में एक गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से बुजुर्ग को अपहरण के लिए इस्तेमाल किया गया चार पहिया वाहन, एक रिवाल्वर, एक देसी पिस्तौल और कुछ कारतूस बरामद किये गए हैं.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गिरोह के आठ सदस्यों ने मिलकर गांव गाजी गुडाना के बुजुर्ग लखविंदर सिंह का 3 जनवरी को अपहरण कर लिया था. जिसके बाद वे उनके अमेरिका में रह रहे बेटे से तीन करोड़ रुपये की फिरौती की मांग कर रहे थे. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह बैंस ने बताया कि मामले का मुख्य आरोपी गुरइकबाल सिंह है. जांच में पता चला है कि उसने अपने भतीजे पवन वीर सिंह के साथ मिलकर लखविंदर के अपहरण की साजिश रची थी. हालांकि पुलिस के दबाव के कारण उन्होंने  लखविंदर को 6 जनवरी को रिहा कर दिया था. पवन वीर सिंह, जो कि गुरइकबाल का भतीजा है, उसे पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया था.

Punjab- पूर्व मंत्री साधु सिंह गिरफ्तार, भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप में विजिलेंस ब्यूरो की कार्रवाई, पिछले साल भी हुए थे अरेस्ट

7 अन्य आरोपियों की पहचान हुई
फिलहाल पूछताछ के आधार पर इस मामले में शामिल कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें गुरइकबाल सिंह, हरमनजीत सिंह, गुरमुख सिंह और विजय कुमार शामिल हैं. इस मामले में सात और आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
" isDesktop="true" id="5343819" >
गौरतलब है कि पंजाब में फिरौती गैंगस्टरों का पैसा कमाने का धंधा है. पंजाब के गैंगस्टर से आतंकी बने लखबीर लंडा, अर्शदीप डल्ला, सुखुदूल सुक्खा दुन्नेके और गोल्डी बराड़ विदेशों से फिरौती का नेटवर्क चला रहे हैं. फिरौती की रकम वसूली का काम पंजाब में उनके गुर्गे करते हैं. जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का इस्तेमाल कर अभी भी फिरौती मांगने के मामले सामने आ रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 8 महीनों में पंजाब में 60 से अधिक फिरौती के मामले दर्ज किए गए हैं.

Tags: Kidnapping Case, Punjab, Punjab Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें