Punjab: NRI के पिता को किडनैप कर फिरौती मांगने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार.
(एस. सिंह)
नई दिल्ली: पंजाब (Punjab) के कपूरथला में पुलिस ने एक NRI के बुजुर्ग पिता का अपहरण (Kidnapping Case) कर फिरौती मांगने के मामले में एक गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से बुजुर्ग को अपहरण के लिए इस्तेमाल किया गया चार पहिया वाहन, एक रिवाल्वर, एक देसी पिस्तौल और कुछ कारतूस बरामद किये गए हैं.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गिरोह के आठ सदस्यों ने मिलकर गांव गाजी गुडाना के बुजुर्ग लखविंदर सिंह का 3 जनवरी को अपहरण कर लिया था. जिसके बाद वे उनके अमेरिका में रह रहे बेटे से तीन करोड़ रुपये की फिरौती की मांग कर रहे थे. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह बैंस ने बताया कि मामले का मुख्य आरोपी गुरइकबाल सिंह है. जांच में पता चला है कि उसने अपने भतीजे पवन वीर सिंह के साथ मिलकर लखविंदर के अपहरण की साजिश रची थी. हालांकि पुलिस के दबाव के कारण उन्होंने लखविंदर को 6 जनवरी को रिहा कर दिया था. पवन वीर सिंह, जो कि गुरइकबाल का भतीजा है, उसे पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया था.
7 अन्य आरोपियों की पहचान हुई
फिलहाल पूछताछ के आधार पर इस मामले में शामिल कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें गुरइकबाल सिंह, हरमनजीत सिंह, गुरमुख सिंह और विजय कुमार शामिल हैं. इस मामले में सात और आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
गौरतलब है कि पंजाब में फिरौती गैंगस्टरों का पैसा कमाने का धंधा है. पंजाब के गैंगस्टर से आतंकी बने लखबीर लंडा, अर्शदीप डल्ला, सुखुदूल सुक्खा दुन्नेके और गोल्डी बराड़ विदेशों से फिरौती का नेटवर्क चला रहे हैं. फिरौती की रकम वसूली का काम पंजाब में उनके गुर्गे करते हैं. जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का इस्तेमाल कर अभी भी फिरौती मांगने के मामले सामने आ रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 8 महीनों में पंजाब में 60 से अधिक फिरौती के मामले दर्ज किए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kidnapping Case, Punjab, Punjab Police
भारत का सबसे रोमांचक रेलवे सफर, समंदर के बीच से निकलती है ट्रेन, 147 पिलर पर टिका 2.2 किमी. लंबा पुल
पति की मौत को नहीं हुआ एक साल, धनुष से दूसरी शादी करने पर इस एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये जवाब
बागेश्वर धाम सरकार: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में राजस्थान में जंगी प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे समर्थक