होम /न्यूज /पंजाब /पंजाब: बर्खास्त इंस्पेक्टर के घर पर छापा, 3710 नशीली गोलियां और पाउडर बरामद

पंजाब: बर्खास्त इंस्पेक्टर के घर पर छापा, 3710 नशीली गोलियां और पाउडर बरामद

फिरोजपुर की पुलिस टीमों ने बर्खास्त परमिंदर बाजवा के किराये के घर की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है.

फिरोजपुर की पुलिस टीमों ने बर्खास्त परमिंदर बाजवा के किराये के घर की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है.

आईजीपी सुखचैन गिल ने बताया कि उक्त मामले की जांच जारी रखते हुए फिरोजपुर की पुलिस टीमों ने बर्खास्त परमिंदर बाजवा के किर ...अधिक पढ़ें

(एस.सिंह)

चंडीगढ़. पंजाब पुलिस ने एक बर्खास्त इंस्पेक्टर परमिंदर सिंह बाजवा के घर से 3710 नशीली गोलियां (ट्रामाडोल एस. आर. 100 मिलीग्राम) और 4.7 किलो नशीला पाउडर बरामद किया है. यह घटनाक्रम फिरोजपुर के नारकोटिक्स कंट्रोल सेल में तैनात इंस्पेक्टर परमिंदर सिंह बाजवा और उसके 2 पुलिस सहयोगियों ए.एस.आई. अंग्रेज सिंह और हेड कांस्टेबल जोगिंदर सिंह की बर्खास्तगी से एक हफ्ते बाद सामने आया है. जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले नारकोटिक्स कंट्रोल सेल फिरोजपुर पुलिस ने 2 युवकों के खिलाफ एक किलो हेरोइन और 5 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद करने का मामला दर्ज किया गया था. यह मामला झूठा साबित होने के पंजाब सरकार ने यह एक्शन लिया है.
आईजीपी सुखचैन गिल ने बताया कि उक्त मामले की जांच जारी रखते हुए फिरोजपुर की पुलिस टीमों ने बर्खास्त परमिंदर बाजवा के किराये के घर की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया है. उन्होंने बताया कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट की हाजिरी में बनती कानूनी प्रक्रिया के अनुसार तलाशी की गई है. उन्होंने बताया कि इस बरामदगी सम्बन्धी बर्खास्त इंस्पेक्टर बाजवा के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट की संबंधित धाराओं के अंतर्गत फिरोजपुर के थाना कुलगढ़ी में एक नई एफआईआर दर्ज की गई है और आगे जांच जारी है.

पंजाब: महाराजा हरिंदर सिंह बराड़ की 25 हजार करोड़ की संपति का जल्द खत्म होगा विवाद, जानिए कौन हैं दावेदार

7000 रुपये की रिश्वत लेते एएसआई गिरफ्तार
उधर, पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की तरफ से चलाई मुहिम के दौरान जिला लुधियाना के ज्यूडिशियल कांप्लेक्स समराला में तैनात एएसआई अवतार सिंह नायब कोर्ट को 7000 रुपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा है. पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि मुलजिम एएसआई अवतार सिंह को संदीप कुमार निवासी माछीवाड़ा की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है.

पंजाब: आप पार्षद की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

विवरण देते हुये उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो के दफ़्तर लुधियाना में पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके खिलाफ अदालत में चलते एक दुर्घटना का केस में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है. हालांकि, उक्त नायब कोर्ट इस समझौते को सम्पूर्ण करने के लिए अदालत में उसके बयान दर्ज करवाने की खातिर सहायक सरकारी वकील के नाम पर 20,000 रुपये की मांग कर रहा है. सौदा 7000 रुपये में तय हो गया है. जिसके बाद वीबी ने ट्रैप लगाकर उसे गिरफ्तार किया.

Tags: Drugs trade, Punjab

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें