होम /न्यूज /पंजाब /सरहद पार से नशा तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश, 5 किलो हेरोइन और 12.15 लाख रुपये बरामद

सरहद पार से नशा तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश, 5 किलो हेरोइन और 12.15 लाख रुपये बरामद

नशे की यह खेप पाकिस्तान के तस्करों द्वारा ड्रोन के जरिए भेजी गई थी. (सांकेतिक तस्वीर)

नशे की यह खेप पाकिस्तान के तस्करों द्वारा ड्रोन के जरिए भेजी गई थी. (सांकेतिक तस्वीर)

Drug Racket Busted: पंजाब पुलिस ने सरहद पार से नशा तस्करी के एक और नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने एक नशा तस्कर क ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने सरहद पार से तस्करी करने वाले नेटवर्कों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए 5 किलो हेरोइन और 12.15 लाख रुपए की ड्रग मनी के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ़्तार कर लिया है. यह जानकारी रविवार को डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी. गिरफ्तार नशा तस्कर की पहचान रशपाल सिंह उर्फ पाला के रूप में हुई है जो कि अमृतसर में लोपोके के गांव कक्कड़ का रहने वाला है.

इस गिरफ्तारी के एक महीने पहले ही पंजाब पुलिस ने गुरदासपुर के गांव थम्मन से 10 किलोग्राम हेरोइन समेत दो नशा तस्करों को गिरफ़्तार करके सरहद पार से नसा तस्करी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया था.

नशे की खेप पहुंचाने जा रहा था आरोपी
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि भरोसेमन्द जानकारी के आधार पर काउन्टर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर की पुलिस टीमों ने अमृतसर के लोपोके गांव के नज़दीक एक विशेष ऑपरेशन चलाया और नशा तस्कर को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया. तस्कर किसी अन्य पार्टी से पैसे मिलने के बाद खरीददार को नशे की खेप पहुंचाने जा रहा था. उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि नशे की यह खेप पाकिस्तान के तस्करों द्वारा ड्रोन के जरिए भेजी गई थी.

एआईजी सीआई अमृतसर अमरजीत सिंह बाजवा ने बताया कि आरोपी रशपाल उर्फ पाला एक बदनाम नशा तस्कर है. उन्होंने कहा कि खेप प्राप्त करने वाले और नशे के लिए पैसों का भुगतान करने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए अगली जांच जारी है.

पुलिस ने इस संबंध में में एनडीपीएस एक्ट की धाराएं 21 और 29 के तहत एफआईआर नम्बर-3 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

Tags: Drone, Drug racket, Punjab Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें