होम /न्यूज /पंजाब /टेक्सटाइल सेक्टर में पंजाब ने प्राप्त किया 3200 करोड़ का निवेश, 13000 लोगों को मिलेगा रोजगार

टेक्सटाइल सेक्टर में पंजाब ने प्राप्त किया 3200 करोड़ का निवेश, 13000 लोगों को मिलेगा रोजगार

 पंजाब ने पिछले 9 महीनों में टेक्सटाइल सेक्टर में 3200 करोड़ रुपए का निवेश सुरक्षित किया है. (File Photo)

पंजाब ने पिछले 9 महीनों में टेक्सटाइल सेक्टर में 3200 करोड़ रुपए का निवेश सुरक्षित किया है. (File Photo)

Inestment in Punjab: गगन मान ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में अधिक से अधिक निवेश लाने के लिए लगातार प्रयत्नशील है जिससे ...अधिक पढ़ें

एस. सिंह

चंडीगढ़: पंजाब ने पिछले 9 महीनों में टेक्सटाइल सेक्टर में 3200 करोड़ रुपए का निवेश सुरक्षित किया है. सरकार को इस निवेश से उम्मीद है कि इससे करीब 13 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए निवेश प्रोत्साहन मंत्री अनमोल गगन मान ने बताया कि राज्य ने पिछले 9 महीनों में टेक्सटाइल, टेक्निकल टेक्सटाइल, लिबास और मेकअप क्षेत्र में 3200 करोड़ से अधिक का निवेश सफलतापूर्वक सुरक्षित किया है. उन्होंने बताया कि निवेश करने वाली कंपनियों में सनातन पोलिकोट, नाहर स्पिनिंग मिल्स और अन्य कई प्रमुख कंपनियां शामिल हैं.

Punjab: सतलुज-यमुना लिंक पर तकरार जारी! हरियाणा को पंजाब नहीं देगा एक भी बूंद पानी; CM मान ने दी यह दलील

राज्य में कारोबार-उद्योग के अनुकूल माहौल
गगन मान ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में अधिक से अधिक निवेश लाने के लिए लगातार प्रयत्नशील है जिससे राज्य का आर्थिक पक्ष मजबूत किया जा सके और नौजवानों को रोजगार के अधिक से अधिक मौके मिल सकें. मंत्री ने बताया कि टेक्सटाइल सेक्टर में 3200 करोड़ रुपए के निवेश से कपड़ा उद्योग में 13,000 से अधिक हुनरमंद श्रमिकों के लिए रोजगार के मौके पैदा होने की संभावना है. उन्होंने इस बात पर जोर देकर कहा कि यह निवेश राज्य सरकार के प्रयासों का नतीजा है. हमारी सरकार का फोकस राज्य में उद्योगों के अनुकूल वातावरण तैयार करने पर है.

Punjab Agriculture: किसानों की आय बढ़ाने को प्लान तैयार कर रही पंजाब सरकार, बनाया गया ये प्‍लान…

लुधियाना में 15000 टेक्सटाइल इकाइयां हैं
कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार की उद्योग हितैषी नीतियां, सड़कें, रेलवे और हवाई मार्ग की बढ़िया कनेक्टीवीटी, बिना किसी निवास पाबंदियों के मजदूरों के साथ अच्छे सम्बन्ध और निर्बाध बिजली सप्लाई, राज्य में कारोबार के लिए उपयुक्त माहौल प्रदान करते हैं. कपड़ा उद्योग के हब लुधियाना में संगठित और असंगठित क्षेत्र में होजरी निटवियर, टेक्सटाइल की करीब 15000 इकाइयां हैं. इनका सालाना कारोबार भी करीब पंद्रह हजार करोड़ है. इसमें से सात से आठ हजार करोड़ का कारोबार वूलन सेक्टर का है, जबकि यहां से तीन हजार करोड़ तक का निर्यात होता है. इसमें होजरी का तैयार माल और कच्चे माल की आपूर्ति शामिल है.

Tags: Punjab, Punjab Government, Punjab news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें