पंजाब के लुधियाना में आरआरआर सेंटर स्थापित किए गए हैं.
चंडीगढ़. जरूरतमंदों की मदद और शहर को स्वच्छ रखने की पहल के तहत पंजाब में एक अनोखी पहल शुरू की गई है. लुधियाना नगर निगम की तरफ से मेरी लाईफ, मेरा स्वच्छ शहर मुहिम के अंतर्गत स्वच्छता को उत्साहित करने और बचे हुए सामान के फिर से इस्तेमाल या रीसाईकलिंग के लिए शहर भर में 19 आरआरआर (रिड्यूस, रीयूज़, रीसाईकल) सेंटर स्थापित किये गए हैं.
स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने 19 केन्द्रों में से जनता नगर के जैमल सिंह रोड पर स्थित एक केंद्र का उद्घाटन किया और लोगों को आरआरआर केंद्रों में इस्तेमाल की हुई या पुरानी वस्तुएं दान करने के लिए आगे आने की अपील की. उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य न सिर्फ अवशेष का प्रबंधन करना है, बल्कि नागरिकों द्वारा इस्तेमाल की गई सामग्री, वस्तुओं या उत्पादों को केन्द्रों पर जमा करने के रुझान को विकसित करना भी है.
यह मुहिम 5 जून (विश्व वातावरण दिवस) तक जारी रहेगी. हालांकि लोगों ने पहले ही इन केंद्रों पर पुरानी चीजें दान करना भी शुरू कर दिया है. इन चीजों को 5 जून के बाद जरूरतमंदों या एनजीओज को दे दिया जाएगा ताकि रीसाइकिल करके इनका फिर से इस्तेमाल किया जा सके.
बता दें कि आरआरआर केंद्र 5 जून तक सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक चालू रहेंगे. लोग इस्तेमाल किए हुए पुराने कपड़े, किताबें, इलेक्ट्रानिक वस्तुएं, खेल का सामान आदि दान कर सकते हैं. शहर निवासियों में इस मुहिम के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मुनादी करने के लिए ई-रिक्शा भी तैनात किये गए हैं. लोग अपनी-अपनी वस्तुओं या सामग्री को ई-रिक्शा में भी डाल सकते हैं और फिर उनको केन्द्रों में ले जाया जायेगा.
नगर निगम कमिशनर डॉ. शेना अग्रवाल ने कहा कि यह एक अच्छा संकेत है कि लोगों ने पहले ही केंद्रों में वस्तुएं दान करना शुरू कर दिया है और हमें आने वाले दिनों में काफी समर्थन की उम्मीद है.
.
Tags: Ludhiana, Punjab news