पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराने का फैसला किया है. (Twitter Image)
एस. सिंह/चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाने की उनके परिजनों की मांग स्वीकार कर ली है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती करने के मामले में डीजीपी से स्पष्टीकरण भी मांगा है. पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में उनके पिता बलकौर सिंह ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को लेकर एक पत्र लिखकर मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाने की मांग की थी.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि पंजाब सरकार पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध करेगी कि मामले की जांच उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से कराएं. बलकौर सिंह ने अपने पुत्र की हत्या को गैंगवार से जोड़ने के लिए पंजाब के डीजीपी से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की भी मांग की थी. उन्होंने कहा कि उनके पुत्र की हत्या को गैंगवार से जोड़ना गलत है. अपने पत्र में सिद्धू मूसेवाला के पिता ने लिखा है कि राज्य सरकार की नाकामियों के कारण मेरा पुत्र हमेशा के लिए इस दुनिया से चला गया है. सिद्धू की मां पूछ रही है कि उसका बेटा कहां है और कब आएगा, मैं क्या जवाब दूं?
Punjab CM Bhagwant Mann orders an inquiry into the decision to reduce security of Sidhu Moose Wala. He has also sought clarification on DGP’s yesterday’s statement. State govt will fully cooperate in the investigation, no culprit will be spared: Chief Minister’s Office
— ANI (@ANI) May 30, 2022
सिद्धू मूसेवाला के पिता ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को लिखे अपने पत्र में यह मांग भी की है कि राज्य सरकार द्वारा करवाई जा रही जांच में सीबीआई और एनआईए की भूमिका भी सुनिश्चित की जाए. इसके अलावा उन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा की समीक्षा की थी. बलकौर सिंह ने पुलिस प्रशासन पर अपने बेटे की सुरक्षा संबंधी खबर लीक होने को लेकर भी सवाल उठाए हैं.
Punjab Govt will request Chief Justice of Punjab & Haryana High Court to get the case inquired into by the sitting judge of the HC: Chief Minister’s Office pic.twitter.com/ktUxzC29wv
— ANI (@ANI) May 30, 2022
उन्होंने कहा कि सिद्धू की सुरक्षा की समीक्षा के बाद लिस्ट मीडिया में सामने आई थी. अब उसकी हत्या कर दी गई. उन्होंने अपने एक बयान में यह भी कहा है कि उनके बेटे की कुछ दिनों से रेकी करवाई जा रही थी. मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के बयान पर मानसा सदर थाना में हत्या, हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट समेत कुल 9 धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.
Punjab | Forensic team investigates Punjabi singer Sidhu Moose Wala’s vehicle at Mansa Police Station. pic.twitter.com/GmuiQQVkqq
— ANI (@ANI) May 30, 2022
शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला के पिता ने पुलिस के समक्ष दिए अपने बयान में कहा है कि उनके बेटे को कई गैंगस्टर फिरौती के लिए फोन पर धमकियां भेजते थे. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने भी उसे कई बार धमकियां भेजी थीं. आपको बता दें कि 28 साल के पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
.
Tags: CM Punjab, Crime News, Punjab
वेजिटेरियन हैं? प्रोटीन के लिए डाइट में शामिल करें 6 चीजें, नॉनवेज जितने ही मिलेंगे फायदे
महंगी कोचिंग छोड़ सस्ते में कराया एडमिशन, क्रिकेट की धुन में छोड़ी पढ़ाई, अब WTC Final में बचाई भारत की लाज
PHOTOS: पंडित प्रदीप मिश्रा पर भक्तों ने बरसाए फूल, कहां है उनकी कथा, किन्हें मिलेगा अभिमंत्रित रुद्राक्ष