बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास ऑक्सीजन गैस सिलेंडर से भरी पिकअप का टायर फटने से पलट गई.
हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को उपचार के लिए किशनगढ़ के राजकीय यगणरायण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक होने पर उन्हें अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
जानकरी के अनुसार जयपुर से किशनगढ़ की ओर ओक्सीजन से भरी पिकअप आ रही थी. मार्बल मंडी में काम करने वाले मजदूर पिकअप में सवार होकर किशनगढ़ आ रहे थे कि बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास पिकअप का टायर फटने से पलट गई.
इस हादसे में नोहरिया निवासी रामलाल गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 02, 2016, 11:30 IST