जयपुर. राजस्थान के रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर है. पश्चिम रेलवे ने राजस्थान से गुजरने वाली 2 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसके साथ ही एक ट्रेन का रूट बदला गया है. दरअसल पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल के पालनपुर-सामाख्याली रेलखण्ड पर वराही-वाघपुरा-छानसरा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है. दोहरीकरण का असर उत्तर पश्चिम रेलवे की रेलों पर भी नज़र आएगा. इस काम के चलते जोधपुर-गांधीधाम 4 और 7 जुलाई , गांधीधाम-जोधपुर 5 और 7 जुलाई को पूरी तरह से रद्द रहेगी.
इसके अलावा बरेली-भुज रेलसेवा 6 जुलाई को बरेली से रवाना होगी. ये रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया पालनपुर-महेसाना-विरमगाम-धांगध्रा-सामाख्याली होकर संचालित होगी. भुज-बरेली 7 जुलाई को भुज से रवाना होगी. ये रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया सामाख्याली-धांगध्रा-विरमगाम-महेसाना-पालनपुर होकर संचालित होगी. पश्चिम रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 7 जुलाई तक रेल यातायात प्रभावित रहेगा. 8 जुलाई से सभी रेलों को नियमित कर दिया जाएगा. ये संचालन आज से ही प्रभावित हो रहा है.
रद्द रेल सेवायें
1. गाडी संख्या 22483, जोधपुर-गांधीधाम रेलसेवा 4 और 6 जुलाई को रद्द रहेगी.
2. गाडी संख्या 22484, गांधीधाम-जोधपुर रेलसेवा 5 और 7 जुलाई को रद्द रहेगी.
मार्ग परिवर्तित रेल सेवायें
1. गाडी संख्या 14321, बरेली-भुज रेलसेवा जो 6 जुलाई को बरेली से रवाना होगी. यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया पालनपुर-महेसाना-विरमगाम-धांगध्रा-सामाख्याली होकर संचालित होगी.
2. गाडी संख्या 14322, भुज-बरेली रेलसेवा जो दिनांक 7 जुलाई को भुज से रवाना होगी. वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया सामाख्याली-धांगध्रा-विरमगाम-महेसाना-पालनपुर होकर संचालित होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan news