उद्योग मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के पुत्र धन्नजय सिंह खींवसर पर देर रात अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया.
हालांकि इस हमले में धन्नजय सिंह तो बाल-बाल बच गए लेकिन उन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि जिस समय यह हमला हुआ उस समय धन्नजय जोधपुर के लोहावट विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर खींवसर लौट रहे थे. इस दौरान जब वे खींवसर थानाक्षेत्र के पांचलासिद्दा चौराहे तक पहुंचे ही थे की तभी करीब आधा दर्जन अज्ञात हमलावरों ने उनकी पजेरो गाड़ी पर धावा बोल दिया. हालांकि इस हमले में किसी के भी घायल होने की सूचना नही है.
उधर, हमले की सूचना मिलने के बाद से ही खींवसर समर्थकों में रोष व्याप्त है. इस हमले के सम्बन्ध में खींवसर थाने में देर रात मामला दर्ज करवाया जा चुका है. वहीं पुलिस का कहना है कि अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार हमलावरों की संख्या अाधा दर्जन के करीब थी तथा वे बिना नम्बर वाली बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए थे. हमले की सूचना के बाद पुलिस ने आसपास के इलाके में नाकेबंदी भी करवाई लेकिन तब तक हमलावर पुलिस की पहुंच से दूर जा चुके थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 29, 2015, 08:36 IST