सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से गुरुवार को 12वीं क्लास के नजीजों (Board Result 2019) की घोषणा कर दी है. CBSE Class 12th
के नतीजों में कुल 83.4 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. जमेर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं गुरुवार को पूरी हो गईं। देश भर में इन परीक्षाओं के लिए 12 लाख से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे. इनमें अजमेर रीजन से करीब 2.5 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी.
सीबीएसई की चेयरमैन अनिता करवाल ने बताया कि पास हुए विद्यार्थियों में 88.7 लड़कियां, 79.5 प्रतिशत लड़के और 83.3% ट्रांसजेंडर पास हुए. वहीं इस बार हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने 12वीं परीक्षा में टॉप किया है. उन दोनों को 500 में से 499 नंबर आए हैं. हंसिका डीपीएस गाजियाबाद, तो वहीं करिश्मा मुजफ्फरनगर की छात्रा हैं.
सीबीएसई बोर्ड 12वीं में हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने संयुक्त रूप से टॉप किया है. दोनों छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं. जहां हंसिका डीपीएस, मेरठ रोड गाजियाबाद की छात्रा हैं. वहीं करिश्मा अरोड़ा एसडी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर की छात्रा हैं.
- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर जाएं.
- 'Click for CBSE Results' लिंक पर क्लिक करें.
- CBSE results सेक्शन में - CBSE Class 10 Results, CBSE Class 12 results लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर व अन्य जरूरी डिटेल्स एंटर करें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा. भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले लें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 02, 2019, 14:07 IST