जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस नेताओं के बीच चल रही खींचतान अब खुलकर सबके सामने आ गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान के बाद प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज है. वहीं अब भाजपा के कददावर नेताओं ने भी मोर्चा संभाल लिया है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने आज सीएम गहलोत पर जमकर हमला बोला. कटारिया ने यहां तक कह दिया कि सचिन पायलट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कांटे की तरह चुभते हैं. इसीलिए वह पायलट को निकालकर निरंकुश शासन करना चाहते हैं.
कटारिया ने कहा कि गहलोत कांग्रेस पार्टी में अपना रास्ता साफ बनाए रखना चाहते हैं. मगर पार्टी का आलाकमान इस बात को समझता है कि अगर राजस्थान में किसी नेता का जनाधार है तो वे सिर्फ पायलट ही हैं. इससे कोई नकार नहीं सकता. आलाकमान इस जनाधार को कांग्रेस के साथ बनाए रखना चाहता है. गहलोत पिछले सालों के घटनाक्रमों को अब जिंदा कर पायलट को बाहर निकालने की कोशिशों में लगे हैं.
पायलट सीएम प्रोजेक्ट न होते तो बनती भाजपा सरकार: कटारिया
गुलाबचंद कटारिया, सीएम गहलोत पर इतने आक्रामक हुए कि गहलोत के पुराने बयान भी दोहरा दिए. कटारिया ने कहा कि गहलोत ने पायलट को निकम्मा और ना जाने कितना भला बुरा कहा. ये भी कहा कि पायलट अंग्रेजी बोलते हैं. सीएम के मन में भड़ास है और इस भड़ास में कांग्रेस सरकार के दूसरे मंत्री भी शामिल हैं. धारीवाल भी गहलोत की भाषा इसलिए ही बोल रहे हैं कि दोनों ही जनाधार वाले नेता नहीं हैं. जनता की निगाह में गहलोत और धारीवाल में कोई दम नहीं है.
पायलट के पास है बड़ा वोटबैंक
कटारिया ने कहा कि जनता में आज भी पायलट बहुत आगे हैं. पूर्वी राजस्थान में तो बहुत बड़ा वोट बैंक पायलट के साथ है. पायलट सीएम प्रोजेक्ट नहीं होते तो 2018 में भाजपा की सरकार बनती. पायलट के कारण पूर्वी राजस्थान में हम सिर्फ एक सीट जीत पाये.
पायलट के भाजपा में शामिल होने पर बोले कटारिया
कटारिया से जब यह पूछा गया कि पायलट के प्रति पनपी कटारिया की हमदर्दी के क्या ये संकेत हैं कि वो पायलट को भाजपा में लाना चाहते हैं. इस पर कटारिया ने इससे इंकार करते हुए कहा कि अगले साल हमारी सरकार बनेगी, जिसको आना है वो भाजपा में आने के प्रयास करे. हमारे पास पीएम मोदी के रूप में चेहरा है जो अपने दम पर सरकार लाने के लिए पर्याप्त है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan news