भारत-चीन सीमा विवाद (India-China border dispute) में गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस सभी जिला मुख्यालयों पर श्रद्धांजलि (Tribute) देकर उन्हें याद कर रही है. अजमेर में भी शहर कांग्रेस की ओर से स्टेशन रोड स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. इसमें तमाम बड़े नेताओं सहित कार्यकर्ताओं ने शहीदों को नमन किया. लेकिन, इस श्रद्धांजलि सभा के दौरान ही दो कार्यकर्ता आपस में बुरी तरह से उलझ गए और जमकर एक दूसरे को लात घूंसों से मारने लगे. श्रद्धांजलि सभा में एकाएक हुए इस घटनाक्रम से वरिष्ठ नेता भौंचक्के रह गए.
कार्यकर्ता शमशुद्दीन और सोना धनवानी के बीच पिछले लंबे समय से व्यक्तिगत मनमुटाव चल रहा था. शुक्रवार को
के दौरान पुष्प अर्पित करने की बात को लेकर दोनों में एक बार फिर कहासुनी हो गई. बात इतनी बिगड़ गई कि दोनों ने ना तो किसी का लिहाज रखा और ना ही मौके नजाकत को समझा. दोनों ने वहीं पर जमकर एक-दूसरे से मारपीट शुरू कर दी. वे इतने गुस्से में एक दूसरे को मार रहे थे कि दोनों के खून निकलना भी शुरू हो गया. मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने उन्हें अलग करने की भी कोशिश की लेकिन दोनों भिड़ते रहे.
शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने इस घटनाक्रम को बेहद अफसोसजनक बताते हुए कहा कि मारपीट कर रहे दोनों लोग पार्टी के पदाधिकारी नहीं है वे केवल कार्यकर्ता मात्र है. लेकिन पार्टी के आयोजन में इस तरह की गंभीर अनुशासनहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जैन ने तत्काल प्रभाव से जांच कमेटी गठित करते हुए दोनों से जवाब तलब किया है. उसके बाद उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. घटना के वक्त तमाम शहर के आला नेता मौजूद थे और सबने इस घटना पर नाराजगी जाहिर की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 26, 2020, 14:06 IST