विष्णु शर्मा, जयपुर. राजस्थान की राजधानी में दिनदहाड़े आरोपियों ने युवक का अपहरण कर लिया. आरोपियों ने युवक का अपहरण कर उसे कार में बिठाकर भाग खड़े हुए. हालांकि पुलिस को मामले की जानकारी मिलने के बाद फिल्मी स्टाइल में अपरहरणकर्ताओं को पकड़ लिया है. साथ ही युवक को भी आरोपियों के चुंगल से छुड़ा लिया है. पुलिस ने आरोपियों को साइबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रेक कर पकड़ा है. अपरहण के मामले में युवती के साथ प्रेम प्रसंग की भी बात सामने आ रही है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नरपत सिंह, महेंद्र सिंह, हरिसिंह सहित सभी छह आरोपी अजमेर जिले में मांगलियावास गांव के रहने वाले हैं. इसके अलावा एक आरोपी नागौर जिले का है.
दिनदहाड़े किया अपहरण
इन सभी आरोपियों ने शनिवार को दिनदहाड़े विद्याधर नगर इलाके में मॉल रोड पर बाबूलाल यादव नाम के एक व्यक्ति का अपहरण किया. अपहरण कर आरोपी कार से भाग खड़े हुए. अपहरण की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी. अपहरण की सूचना मिलने के बाद तत्काल विद्याधर नगर थानाप्रभारी वीरेंद्र कुरील मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. फुटेज में अपहृत हुए युवक की बाइक मिल गई. इसके रजिस्ट्रेशन नंबर से उसकी पहचान हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने देखा कि अपहरणकर्ताओं की गाड़ी विद्याधर नगर इलाके से सीकर रोड होते हुए निवारू रोड पर गई है. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया.
साइबर सेल की मदद से मिली लोकेशन
साथ ही साइबर सेल की मदद से लोकेशन भी ट्रेक की. पुलिस ने बताया कि आरोपी इतने शातिर थे कि पुलिस को चकमा देने के लिए गाड़ी की नंबर प्लेट भी बदल डाली. हालांकि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों की कार को जब्त कर लिया है. साथ ही अपहृत युवक को भी आरोपियों के चुंगल से छुड़ा लिया है. पुलिस ने बताया कि अपहरण के पीछे किसी युवती के साथ प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है. हालांकि पूरे मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद ही खुलासा हो पाएगा. इस संबंध में अपहृत व्यक्ति के भाई ने विद्याधर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan news