फाइल फोटो.
दुनिया के एकमात्र ब्रह्मा मंदिर के महंत के कमरे में मिले नगदी और कारतूस ने हर किसी को चौंका कर रख दिया है. यह मंदिर अजमेर जिले की तीर्थ नगरी पुष्कर में है.
ये भी पढ़ें- ब्रह्मा मंदिर के महंत के कमरे में मिले लाखों रुपए, साथ में कारतूस और गहने भी
इस मंदिर के महंत का पिछले दिनों देहांत हो गया था. इसके बाद से दिवंगत महंत सोमपुरी सुर्खियों में हैं. सोमपुरी का कार्यकाल विवादों से भरा रहा. उनकी मृत्यु के बाद भी नए-नए मामले सामने आ रहे हैं.
ताजा माला उनके तिजोरी कक्ष का है, जहां तलाशी लेने पर पलंग के नीचे रखे एक संदूक में भारी में धन मिला है. साथ ही महंत के पास भारी मात्रा में गहने और कारतूस भी मिले हैं. इसके बाद मंदिर कमेटी अन्य कक्षों पर को खंगाले के लिए प्रयासरत है.
ऐसे में सवाल उठता है कि इस महंत के पास इतनी मात्रा में कहां से इतनी नकदी और हथियार आए? कौन थे महंत सोमपुरी और कैसे बने दुनिया के इस एकमात्र ब्रह्मा मंदिर के महंत?
ऐसे बने महंत
सोमपुरी नागौर जिले के गांव नथावड़ा के रहने वाले थे. वे 10 साल की उम्र में पुष्कर आ गए थे और मंदिर के काम-काज में हाथ-बंटाने लगे थे. उस समय मंदिर के महंत लहरपुरी थे. धीरे-धीरे उनका मन पूजा-पाठ में लग गया और वे मंदिर की व्यवस्था देखने लगे.
इसके बाद पूर्व महंत लहरपुरी ने उनकी लगन और भक्ति भाव को देखकर महंत की गद्दी का उत्तराधिकारी बना दिया. उन्होंने अपने देहांत से पहले ही इसकी घोषणा लिखित रूप से कर दी थी. साल 2013 में महंत लहरपुरी का देहांत हो गया था. इसके बाद से ही महंत की कुर्सी सोमपुरी के पास थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajmer news, Rajasthan news
Redmi Note 12 5G के नए वेरिएंट की भारत में एंट्री, 6 अप्रैल से शुरू सेल, कंपनी ने दी कीमत की जानकारी
OTT पर मौजूद हैं बेस्ट 'फील गुड' मूवीज, शाहरुख की 'डियर जिंदगी' से आमिर की 'दिल चाहता है' तक, यहां सब मिलेगा
5 साल बाद वापसी... पहले ही मैच में जमाई धाक... रफ्तार में गिरफ्तार हुए दिल्ली कैपिटल्स के धुरंधर