कोटा. देवा गुर्जर हत्याकांड का मास्टर माइंड माना जा रहा भैंरू गुर्जर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस ने भैंरू को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में भैंरू ने कई बड़े खुलासे किए हैं. भैंरू ने पुलिस को बताया कि देवा गुर्जर ने विवाद सुलझाने की पहल की थी. साथ ही उसे हत्या का पहले से ही शक था. इसी के चलते देवा सतर्क रहने लगा था. पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में भैंरू ने बताया कि देवा गुर्जर की हत्या से पहले उसने अपने भाई, पुत्र व जीजा को भी गैंग में शामिल किया था.
इसके लिए पूरी प्लानिंग की थी. बता दें कि भैंरू देवा गुर्जर हत्याकांड का मास्ट माइंड बताया जा रहा है. बीते 4 अप्रैल को रावतभाटा में डॉन देवा गुर्जर की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद 1 महीने से भैंरू मंडाना के घने जंगलों में फरारी काट रहा था. पुलिस ने गुरुवार को भैंरू को गिरफ्तार कर लिया था. भैंरू को 2 दिनों की पुलिस रिमांड पर रखा गया है. इस दौरान उससे केस के सिलसिले में पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने घोषित किया था 5 हजार रुपये का इनाम
बता दें कि भैंरू गुर्जर बीते 1 महीने से फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी भैंरू के ऊपर 5 हजार रुपये का इनाम भी रख दिया था. CI कमलदान चारण और DST टीम ने 30 दिनों में मुकुन्दरा का जंगल छान लिया था. अब जाकर भैंरू पुलिस के हाथ लगा है. बता दें भैंरू एक अन्य मामले में पहले भी जेल की सजा काट चुका है. भैंरू गुर्जर का छोटा भाई बाबूलाल गुर्जर और बेटा पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं.
पुलिस ने की थी शिकंजा कसने की तैयारी
बता दें कि भैंरू गुर्जर की तलाश पुलिस लगातार 1 महीने से कर रही थी. भैंरू मंडाना के घने जंगलों में रहकर फरारी काट रहा था. पुलिस ने आरोपी भैंरू के ऊपर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. पुलिस-प्रशासन ने भैंरू के मकान पर बुल्डोजर चलाने की तैयारी कर ली थी. साथ ही उसकी संपत्ति को भी अपने कब्जे में लेना शुरू कर दिया था. भैंरू की दो कार पुलिस ने जब्त कर ली थी. साथ ही उसके मकान पर बुल्डोजर चलाने की तैयारी की जा रही थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kota news, Rajasthan news
HBD: इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ भोजपुरी फिल्मों में आई हैं Yamini Singh, पहली ही मूवी से लोगों को बनाया दीवाना
बेबी शॉवर में देखते ही बनती है Pranitha Subhash की एलिगेंट ज्वैलरी, पारंपरिक लुक में कयामत ढाते दिखीं एक्ट्रेस
Charmy Kaur Birthday: 40 से ज्यादा फिल्मों में दिख चुकीं है 35 साल की चार्मी, फिर छोड़ दी एक्टिंग और करने...