रिपोर्ट: शक्तिसिंह
कोटा. साइकिल से भारत भ्रमण पर निकले तेलंगाना के बोगरी सागर हजारों किलोमीटर का सफर तय कर अब कोटा पहुंचे हैं. कोटा पहुंचने पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने बोगरी का स्वागत किया. कोटा में विश्राम के बाद वे आगे की यात्रा के लिए जाएंगे. बोगरी सागर की साइकिल यात्रा का मकसद भी खास है. वे इस साइकिल यात्रा के जरिए संदेश देना चाहते हैं कि समर्थ लोग अपने सामर्थ्य अनुसार जरूरतमंद लोगों की मदद करें.
तेलंगाना के गांव कुक्कलागुडुर के निवासी बोगरी सागर का कहना है कि वे 3 महीने 15 दिन साइकिल चलाने के बाद कोटा पहुंचे हैं. 42 वर्षीय बोगरी सागर बताते हैं कि वे साइकिल से पूरे भारत का भ्रमण करेंगे. जिन्होंने साइकिल पर पूरा देश नापने की ठानी है. तेलंगाना से शुरू किया गया सफर सोलापुर, मुंबई, पुणे, कर्नाटक, हैदराबाद, विजयवाड़ा होते बोगरी कोटा पहुंचे हैं. बोगरी सागर तेलंगाना में फोटोग्राफी करते हैं. उनकी वहीं पर एक दुकान है.
बोगरी सागन ने बताया कि कोरोना काल में उन्होंने काफी त्रासदी देखी. उस समय उन्हें पैसे की और अपनेपन की अहमियत का एहसास हुआ. इसके बाद उन्होंने लोगों को संदेश देने के लिए साइकिल यात्रा निकालने की सोची. बोगरी सागर का कहना है कि कोराना काल में एक्टर महेश बाबू व सोनू सूद ने गरीब लोगों के लिए खाना खिलाने से लेकर कई तरह की व्यवस्थाएं की थी. अब वे अन्य समर्थ लोगों को संदेश देने के लिए यह यात्रा निकाल रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kota news