राजस्थान की अजमेर शरीफ दरगाह में सोमवार को खादिमों की संस्था अंजुमन शैख़ज़ादगान के सचिव के मुंह पर कालिख पोतने और उनके साथ मारपीट का एक वीडियो सामने आया. इस वीडियो में शेख बंटी नाम का एक खादिम उनके दफ्तर में पहुंच कर उनका ना सिर्फ मुंह काला करता नजर आ रहा है, बल्कि चप्पल से धुनाई भी करता दिख रहा है.
हालांकि इस बीच मौक़े पर मौजूद अंजुमन के सदस्यों ने सचिव अब्दुल मजीद चिश्ती को बंटी से बचाया. इस पूरी घटना से खादिमों में सनसनी फैल गई. सचिव अब्दुल माज़िद चिश्ती ने इस पूरी घटना की जानकारी दरगाह थाना पर दी है.
संस्था के पूर्व सचिव शेख हबीबुर्रहमान के भतीजे शेख बंटी सहित अन्य के खिलाफ दरगाह थाने में दी गई शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि माजिद द्वारा पूर्व सचिव हबीबुर्रहमान चिश्ती और ठेकेदार पर धोखाधड़ी एवं गबन के इस्तगासे को माना जा रहा है.
(रिपोर्ट- दीपक दाधीच)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajmer news, Rajasthan news