अजमेर के ब्यावर कस्बे में नाबालिग बच्चों का यौन शोषण करने के आरोपी एक मौलवी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. मेवाड़ी गेट पर स्थित एक मदरसे में आरोपी मौलवी बच्चों को पढ़ाने का काम करता था, वहीं के कुछ बच्चों ने यौन शोषण और छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे. पुलिस ने बच्चों की शिकायत पर जांच के बाद मौलवी आलम को गिरफ्तार कर पोक्सो कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ब्यावर सिटी सीआई रवींद्र के अनुसार मामला तीन महीने पुराना ब्यावर के एक मदरसे से जुड़ा हुआ है. वहां हरियाणा पलवल का रहने वाला मौलवी आलम पर वहां पढ़ने वाले बच्चों के साथ गलत हरकते कर और यौन शोषण करने के आरोप लगे थे. मौलवी की हरकतों से परेशान बच्चों ने इसकी शिकायत चाइल्ड लाइन संस्था को दी. इस शिकायत के बाद मामले में जिला प्रशासन की ओर से एक कमेटी गठित की गई.
हालांकि कमेटी की जांच के बाद भी मौलवी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद मामला जब मीडिया के जरिए सामने आया तो पुलिस ने 10 जनवरी को मौलवी के खिलाफ मामला दर्ज किया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मंगलवार को मौलवी आलम को गिरफ्तार कर उसे पोक्सो कोर्ट संख्या 2 में पेश किया. कोर्ट ने 19 फरवरी तक मौलवी को जेल भेज दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 05, 2019, 19:47 IST