नागौर में एक फौजी ने घरेलू कारणों से परेशान होकर पत्नी व दो बच्चों समेत आत्महत्या कर ली.
फौजी ने जावला-डाबरानी ट्रेन के आगे कूदकर पत्नी व दो बच्चों समेत स्वंय की जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस को घटना स्थल से लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक और कुछ कारतूस भी मिले है. वहीं कुछ खाने-पीने का सामान और एक बाइक भी घटनास्थल पर से बरामद हुई है. मृतक फौजी की पहचान दत्ताणी गांव निवासी कालूराम जाट के रुप में हुई है. पुलिस चारों मृतकों के शवों को मेड़तासिटी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जहां मेडिकल बोर्ड द्वारा चारों का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
पुलिस जांच में सामने आया है कि फौजी ने परिवार समेत आत्महत्या जमीनी विवाद को लेकर की है. बीती रात मृतक कालूराम और उसके भतीजे विशाल में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. उसके बाद ही मृतक कालूराम परिवार समेत घर से निकल गया था. जिसके बाद सोमवार सुबह कालूराम और उसकी पत्नी और दोनों बच्चों से शव रेलवे ट्रैक पर पड़े मिले. पुलिस कालूराम के परिजनों से पूछताछ कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 09, 2015, 10:55 IST