अजमेर में छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई ने धाक कायम की. एमडीएस विश्वविद्यालय में एनएसयूआई ने लगातार चौथी बार अपनी बादशाहत कायम रखी और चारों पदों पर जीत दर्ज की.
संगठन के दीनाराम धौलिया छात्रसंघ अध्यक्ष चुने गए. उन्होंने एबीवीपी के जयमल राठौड़ को 34 वोटों से शिकस्त दी. इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर गोविंदा, महासचिव पद पर मालीराम और संयुक्त सचिव पद पर हितेश विजयी रहे.
चारों विजयी प्रत्याशी एनएसयूआई के रहे. वहीं इस बार भी एबीवीपी को चारों खाने चित्त होना पड़ा और विश्वविद्यालय में एनएसयूआई के वर्चस्व को तोड़ नहीं पाई.
परिणाम जारी करने के बाद कुलपति प्रो. कैलाश सोडानी ने सभी को शुभकामनाएं दी और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी का आभार जताया. परिणाम के बाद सभी विजय प्रत्याशियों को पुलिस जीप में बैठाकर उनके घर तक ले गई.
वहीं संगठन की शानदार जीत के बाद विश्वविद्यालय के बाहर खड़े एनएसयूआई के कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे. विश्वविद्यालय में इस बार भी ओएमआर शीट पर मतदान हुआ और एक घंटे में परिणाम जारी कर दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 24, 2016, 16:03 IST