जयपुर. राजस्थान के रेल यात्रियों के खुशखबरी है. अब जल्द ही उत्तर पश्चिम रेलवे जोन को 7 नई ट्रेनें मिलने वाली हैं. इन ट्रेनों के शुरू होने के बाद अजमेर, जयपुर और जोधपुर के यात्रियों को सहूलियत मिलेगी. दरअसल जून महीने में बेंलगुलूर में देश भर के रेलवे अधिकारी बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे. इसमें उत्तर पश्चिम रेलवे के जीएम भी शामिल हुए.
उत्तर पश्चिम रेलवे ने बैठक में बताया कि NWR के तहत जयपुर, जोधपुर और अजमेर से चलने वाली रेलों में यात्रियों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से रेलों में लगातार डिब्बों में इजाफा करना पड़ा रहा है. बावजूद इसके नई रेलों के संचालन की ज़रूरत पड़ रही है. जिन रूट को लेकर बैठक में चर्चा की गई उन में से 7 रूटों पर बैठक में मंजूरी मिल गई है.
श्रीगंगानगर, जयपुर और हनुमानगढ़ तक आएंगी ट्रेनें
झांसी से श्रीगंगानगर नई ट्राई वीकली ट्रेन चलेगी. आगरा-मथुरा-अलवर-जयपुर को लोहारू हनुमानगढ़ तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है. ट्रेन नंबर 12439/40 श्रीगंगानगर-नांदेड़ वाया हनुमानगढ़ के फेरे बढ़ाकर ट्रेन का भिवानी-रेवाड़ी-अलवर मथुरा होकर संचालित किया जाएगा. ट्रेन नंबर 22307/08 बीकानेर-हावड़ा को बांदीकुई-अलवर-मथुरा-आगरा होकर संचालित किया जाएगा. दिल्ली-रेवाड़ी पैसेंजर का अलवर तक विस्तार किया जा रहा है.
20489/90 बाड़मेर-जयपुर ट्रेन का मथुरा तक विस्तार करने की मांग की गई है. इसके अलावा ट्रेन नंबर 09007/08 भिवानी-मुंबई वीकली ट्रेन को नियमित करने की मांग की जा रही है. पिछली बैठक में प्रस्तावित कानपुर-जैसलमेर नई ट्रेन शुरू करने पर चर्चा की जा रही है. जबलपुर-जैसलमेर वाया झांसी-आगरा-मथुरा-अलवर होते हुए बाईवीकली ट्रेन संचालित करने की मांग की गई है. फिलहाल उत्तर पश्चिम रेलवे ने इन सात रेलों के संचालन की तैयारियां शुरू कर दी गई है. हालांकि तारीख का ऐलान अभी नहीं किया गया है. लेकिन रेलवे के सूत्र बता रहे हैं कि जुलाई महीने में ही इन रेलों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
सोनाली बेंद्रे का बॉडी शेमिंग पर शॉकिंग खुलासा, बोलीं- 'कहा जाता था- बहुत पतली हो, इसलिए...'
Laal Singh Chaddha: आमिर खान ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंच शहीदों को दी श्रद्धांजलि, साथ दिखे नागा चैतन्य
लेफ्ट में तेजस्वी तो राइट चले तेज प्रताप, बीच में हाथ जोड़े नीतीश कुमार, देखें बिहार की नई सियासत की तस्वीरें