राजस्थान के अजमेर जिले में गुरुवार को नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) छात्र संगठन ने भगवंत यूनिवर्सिटी पर छात्रों का आर्थिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर ताला लगाते हुए जोरदार नारेबाजी भी की.
पूछे जाने पर नाराज छात्रों ने बताया कि यूनिवर्सिटी मनमाने तरीके से छात्र और छात्राओं पर फाइन लगाकर उनसे हजारों रुपए की वसूल कर रही है, जिसे देने में गरीब छात्र सक्षम नहीं हैं. छात्र प्रतिनिधि दिनेश चौधरी ने बताया कि बिना कोई नोटिस जारी किए यूनिवर्सिटी ने फीस बढ़ोतरी कर दी है, जो गलत है. वहीं बढ़ी हुई फीस नहीं जमा करने पर छात्रों पर फाइन लगाना शुरू कर दिया गया. इसे यूनिवर्सिटी ने इस तरह की शिक्षा व्यवस्था को अपना व्यवसाय बना लिया है. फीस नहीं जमा करने पर छात्रों को फेल करने और डिग्रियां नहीं देने की धमकी दी जाती है.
लिहाजा, छात्रों ने फाइन वसूली और फीस बढ़ोतरी के निर्णय को वापस लेने की मांग की है. साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो वे आगे उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 25, 2019, 14:24 IST