अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले के श्रीनगर कस्बे के कालेड़ी गांव में. यहां 105 साल के बुजुर्ग पति और उनकी 101 साल की पत्नी का जोड़ा मिसाल बन गया. यह जोड़ा अपनी शादी के बाद 80 साल तक साथ रहा. दोनों का एक दूसरे के प्रति लगाव इतना गहरा था कि तीन दिन पहले महज पांच घंटे के अंतराल में दोनों का निधन हो गया. पहले पति ने दुनिया छोड़ी तो पत्नी ने भी पांच घंटे बाद ही प्राण त्याग दिए . दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया.
श्रीनगर कस्बे के कोलड़ी गांव का यह जोड़ा पहले भी चर्चा का विषय रहा था और निधन के बाद भी सुर्खियों में है. भैंरू सिंह रावत और उनकी पत्नी हीरादेवी की शादी 80 साल पहले हुई थी. दोनों में एक दूसरे के प्रति गहरा लगाव थे. यह जोड़ा अपने 70 वर्षीय पुत्र शंकर के साथ रहता था.
ग्रामीण बताते हैं कि दोनों ने अपना जीवन सादगी से जिया. दोनों खेती-बाड़ी के काम मिलजुल कर करते थे. भैंरू सिंह खेती-बाड़ी के काम के बाद गांव में ही परचून की दुकान करने लगे थे. 6 साल पहले भैंरू सिंह को लकवा आ गया था. गुरुवार को शाम 4 बजे अचानक भैंरू सिंह का निधन हो गया. पत्नी हीरादेवी पति की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और वे गुमशुम हो गईं. पति भैंरू सिंह के निधन के महज पांच घंटे बाद ही हीरादेवी ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया.
उनके निधन के अगले दिन शुक्रवार को दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले कालड़ी गांव में दोनों की अंतिम यात्रा गाजे बाजे के साथ शुरू हुई. दोनों की बैकुंठी निकाली गई. बैकुंठी को माला और गुब्बारों से सजाया गया. 70 वर्षीय पुत्र शंकर ने माता-पिता को एक ही चिता पर मुखाग्नि दी.
दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार देखकर शमशान पहुंचे लोगों की आंखें नम हो गई. ग्रामीणों ने उनके घर पहुंचकर दोनों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. ग्रामीणों ने इसे अटूट प्रेम की मिसाल बताया है. अंतिम यात्रा में कलेड़ी और नाथा खेड़ा सहित आसपास के गांव के ग्रामीण मौजूद रहे. बुजुर्ग दंपति का एक ही दिन देहांत होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajmer news, OMG News, Rajasthan latest news, Rajasthan news
HBD: इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ भोजपुरी फिल्मों में आई हैं Yamini Singh, पहली ही मूवी से लोगों को बनाया दीवाना
बेबी शॉवर में देखते ही बनती है Pranitha Subhash की एलिगेंट ज्वैलरी, पारंपरिक लुक में कयामत ढाते दिखीं एक्ट्रेस
Charmy Kaur Birthday: 40 से ज्यादा फिल्मों में दिख चुकीं है 35 साल की चार्मी, फिर छोड़ दी एक्टिंग और करने...