Ajmer Urrs: पाकिस्तान से आए जायरीनों ने अजमेर से कई सामान खरीदे. (AFP File)
जयपुर. पाकिस्तान में कमर तोड़ महंगाई का असर वहां से अजमेर पहुंचे जायरीन पर साफ नजर आ रहा है. अजमेर के उर्स में जियारत करने पहुंचे जायरीन ने बाजार में हेलमेट से लेकर प्रेशर कुकर तक खरीदा और अपने साथ ले गए. पाकिस्तानी जायरीन का कहना था कि उनके देश में ये सामान इतना महंगा है कि खरीदना नामुमकिन है. पाकिस्तान से आए जायरीन ने दुआ की कि भारत से रिश्ते सुधर जाएं, ताकि उनका देश बेहाली से निकल सके.
पाकिस्तानी जायरीन अजमेर के सालाना उर्स में अजमेर शरीफ में जियारत करने आए थे. लेकिन वापसी से पहले जायरीन अजमेर के बाजार पहुंचे और प्रेशर कुकर, हेलमेट, मिक्सी जैसी घरेलू जरूरत के सामान की जमकर खरीदारी की. 25 जनवरी को पहुंचा ये जत्था 1 फरवरी को अजमेर-अमृतसर ट्रेन से रवाना हुआ.
जायरीन बोले- पाकिस्तान में है काफी महंगाई
रेलवे स्टेशन पहुंचे जत्थे के पास सामान के भारी बैग और लगेज देख सुरक्षा एजेंसियों के अफसर चौंक गए. पाकिस्तानी जायरीन ने कहा कि पाकिस्तान में महंगाई बहुत बढ़ गई है. जायरीन ने कहा कि हम तो दुआ करते हैं कि भारत से संबंध सुधर जाएं. इससे न सिर्फ पाकिस्तान में जिंदगी आसान हो जाएगी, बल्कि महंगाई की मार से भी वहां की अवाम को राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में हाहाकार! सड़क पर खुद की गाड़ियों को तोड़ रहे लोग, प्रदर्शन पर उतरे
50 हजार से 1 लाख तक की शॉपिंग
अजमेर के बाजारों में घूम रहे पाकिस्तानी जायरीन यहां से बाइक तक खरीद कर ले जाना चाहते थे, लेकिन नियमों के चलते एक सीमा तक ही वे शॉपिंग कर पाए. एक-एक जायरीन ने 50 हजार से एक लाख तक की खरीद की. पाकिस्तानी जायरीन ने इससे पहले जियारत के बाद पाकिस्तान के साथ भारत का तिरंगा झंडा भी लहराया. दो साल बाद पाकिस्तानी जायरीन का जत्था अजमेर आया और वाघा बॉर्डर से गुरुवार को लौटेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Economic crisis, Pakistan news, Pakistan's Economy