कुचामन सिटी थान पुलिस ने जुआ खेलते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.
त्यौहारी सीजन में जुआरियों की धरपकड़ लगातार जारी है. बीती रात नागौर में लुहारियाों के बांस इलाके में कुचामन सिटी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन जुआरियों के पास से 79 हजार रुपए की नकद राशि बरामद की है. इसके अलावा इनके पास से एक एलईडी टीवी और चार मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.
कुचामन सिटी थाना पुलिस ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की लुहारियों के बांस इलाके में एक मकान में जुए का खेल खेला जा रहा है. इस पर पुलिस ने एसपी गौरव श्रीवास्तव तक यह सूचना पहुंचाई. एसपी गौरव श्रीवास्तव ने तुरन्त इस पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए. इसके बाद पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा और जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 10, 2015, 10:26 IST