जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 28 जून और 29 जून को प्रयोगशाला सहायक विज्ञान की परीक्षा आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो पारियों में होगी. यह परीक्षा 28 और 29 जून को परीक्षा जयपुर के 327 परीक्षा केंद्रों सहित प्रदेश के 1681 परीक्षा केंदों पर होगी. परीक्षा के लिए कुल 547501 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड किए गए हैं. पहले दो दिन प्रथम चरण की परीक्षा जयपुर के 162 और दूसरे चरण की परीक्षा 165 परीक्षा केंद्रों पर होगी. जबकि प्रदेश में प्रथम चरण की परीक्षा 834 और दूसरे चरण की परीक्षा 847 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. जयपुर में प्रथम चरण और दूसरे चरण की परीक्षा के लिए 60-60 हजार अभ्यार्थी रजिस्टर्ड हैं. प्रदेश भर में पहले चरण की परीक्षा के लिए 272551 और दूसरे चरण की परीक्षा की परीक्षा के लिए 274950 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.
इसी प्रकार 30 जून को होने वाली प्रयोगशाला सहायक भूगोल सीधी भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन पहली पारी में होगा. जिसमें जयपुर के 165 परीक्षा केंद्रों सहित प्रदेश के 761 परीक्षा केंद्रों पर होगा. जयपुर में 60 हजार और प्रदेश भर में 245450 अभ्यार्थी पंजीकृत किए गए हैं. वहीं दूसरी पारी में प्रयोगशाला सहायक गृह विज्ञान संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा. यह परीक्षा केवल जयपुर के 120 परीक्षा केंद्रों पर होगी. इसके लिए 41556 अभ्यार्थी पंजीकृत किए गए हैं. कोटा जिला मुख्यालय के परीक्षा केंद्र में आंशिक संशोधनबोर्ड ने कोटा संभागीय जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली परीक्षा में कोटा मुख्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र में आंशिक संशोधन किया है.
शाम को 4 बजे समाप्त होगा पेपर
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव पुष्कर राज शर्मा ने बताया कि 28 और 29 जून को दो पारियों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और अपराह्न 02:30 बजे से 4 बजे तक परीक्षा होगी. 30 जून को एक पारी में सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक कोटा मुख्यालय पर आवंटित केंद्र राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरखेड़ा कोटा के स्थान पर गलती से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरखेड़ा अंकित हो गया है. उन्होंने संबंधित अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वह 28 जून से 30 जून तक आयोजित प्रयोगशाला सहायक भर्ती परीक्षा केंद्र का नाम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरखेड़ा कोटा का केंद्र क्रमांक 24120 के स्थान पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरखेड़ा कोटा केंद्र क्रमांक 24120 पढ़ें. इस संशोधन को ध्यान में रखकर ही परीक्षा केंद्र पहुंचें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan news