नागौर में रविवार को पिकअप-बोलेरो टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल हो गए.
यह हादसा नागौर के सदर थानाक्षेत्र के गुडला गांव मार्ग पर उस समय हुआ जब दोनों गाड़ियां विपरित दिशा से आ रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दुर्घटना के समय दोनों ही गाड़ियों का गति अधिक थी. जिस कारण दोनों की गाड़ियों के चालकों का संभलने का मौका नही मिला और वे आपस में टकरा गए. सभी घायलों को ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.
सदर थाना पुलिस ने बताया की इस हादसें में एक व्यक्ति की मौत चुकी है जबकि 25 लोग घायल है. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है उन्हे इलाज के लिए जयपुर रैफर किया गया है. प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण अत्यधिक गति को माना जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 26, 2015, 19:04 IST