अजमेर में केकडी के पास गुलगांव में गुरूवार को सुबह दूषित पानी पीने से सात स्कूली बच्चे बीमार हो गए जिन्हे इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. घटना का पता उस समय चला जब पानी पीने के बाद बच्चों को चक्कर आने लगे तथा उनके सिर और पेट में दर्द शुरू हो गया.
जानकारी के मुताबिक बच्चे जिस टंकी से पानी पी रहे थे उसमें छिपकली गिर गई थी.
प्रबंधन को इस बात का पता चलते ही प्रशासन ने टंकी से छिपकली तो बाहर निकाल दी गई. मगर इस घटना के बाद बच्चों को गांव के अस्पताल ले जाने के स्थान पर उन्हें घर ले जाकर छोड़ दिया. गांव के अस्पताल में इलाज के दौरान उन्हें वहां से केकडी रेफर कर दिया गया.
इस पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से अभिभावक नाराज हैं. फिलहाल सभी स्कुली बच्चों की हालत खतरे से बाहर है लेकिन उनका केकड़ी के अस्पताल में इलाज जारी है. मीडिया से बात करने के दौरान बच्चों ने बताया कि पानी की टंकी के अंदर छिपकली थी जिसे बाद में स्कूल के एक टीचर ने बाहर निकाला. इस पूरे मामले में स्कूल प्रशासन की ओर से किसी प्रकार का आधिकारिक बयान नहीं आया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 14, 2017, 12:32 IST