थीम बेस पार्क और फन साइंस पार्क लोगों को लुभाएंगे
अजमेर. अजमेर को साइंस सेंटर (Science center) की सौगात मिलने जा रही है. अजमेर विकास प्राधिकरण (Ajmer Development authority) द्वारा 20,341 वर्ग मीटर भूमि झलकारी बाई स्मारक के सामने साइंस सेंटर (विज्ञान केंद्र) के लिए निशुल्क उपलब्ध करवाई गई है. 15.20 करोड़ रुपए की लागत से साइंस पार्क (Science park) का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है. साइंस सेंटर के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा 50-50 प्रतिशत का अंशदान व्यय किया जाना है. डिपार्टमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी (डीएसटी) विभाग द्वारा अवगत करवाया गया कि जल्द ही एनसीएसएम के साथ एओयू करके एनसीएसएम द्वारा निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवा दिया जाएगा.
साइंस लाइब्रेरी और आउटडोर साइंस पार्क आकर्षित करेंगे
साइंस पार्क में मुख्य रूप से स्थाई गैलरी जैसे थीम बेस पार्क, फन साइंस पार्क, आउट डोर साइंस पार्क, तारामंडल (प्लेनेटोरियम), विकसित अनुसंधान केंद्र प्रदर्शनी (एग्जिहिबिट डवलपमेंट लेबोरेटरी), साइंस लाइब्रेरी, कॉन्फ्रेंस रूम व कार्यालय स्टोर इत्यादि विकसित किए जाएंगे- उल्लेखनीय है कि सेंटर में भौतिकी (फिजिक्स) एवं गणित से जुड़े विभिन्न साइंस मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे.
OMG! चावल के दाने पर 20 मिनट में लिखा ‘एक ओंकार’, अजमेर की आलिशा के नाम Unique Record
मनुष्य के विकास की कहानी से लेकर तारामंडल के मॉडल
इसके अलावा मनुष्य के विकास की कहानी से लेकर तारामंडल तक के विभिन्न वैज्ञानिक पहलुओं को सरल तरीके से समझाने के लिए मॉडल और पार्क विकसित किए जाएंगे. यहां पर एक बड़ी लाइब्रेरी भी होगी, जिसमें विज्ञान से जुड़ी पुस्तकें व विभिन्न पाठ्य सामग्री उपलब्ध होगी. वनस्पतियों व पेड़-पौधों के उपयोग की जानकारी भी दी जाएगी.
सांइस म्यूजियम के रखरखाव का कार्य डीएसटी करेगा
राज्य सरकार की ओर से अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा साइंस सेंटर बनाने के लिए 8.65 करोड़ डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (डीएसटी) राजस्थान को सितंबर 2019 में स्थानांतरित किए थे. केंद्र सरकार द्वारा नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम कोलकाता को कार्य आवंटित किया गया है. सांइस म्यूजियम का रखरखाव का कार्य डीएसटी विभाग द्वारा किया जाएगा.
भूमि समतलीकरण का काम नगर निगम करेगा
प्रस्तावित साइंस सेंटर के लिए भूमि एनसीएसएम एवं डीएसटी विभाग द्वारा भूमि का फिल्ड विजिट करके समतलीकरण हेतु अजमेर स्मार्ट सिटी को निर्देशित किया गया है. अजमेर स्मार्ट सिटी द्वारा उक्त भूमि के समतलीकरण का कार्य नगर निगम के माध्यम से करवाया जा रहा है. साथ ही भूमि का मृदा परीक्षण भी करवाया जा रहा है.
ये है साइंस सेंटर का उद्देश्य
1. छात्रों व दर्शकों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और सोच जगाने, प्रोत्साहित करने सहित जिज्ञासाओं को पूरा करने के लिए रोचक जानकारी देना.
2. अभिनव व प्रायोगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए.
3. विज्ञान को लोकप्रिय बनाने और संचार के माध्यम से विकसित करने के लिए.
4. प्रौद्योगिकी और उपकरणों के विकास की प्रक्रिया को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए.
.
Tags: Ajmer news, Central government, Jubilant Life Sciences, Science, Space Science, State government