होम /न्यूज /राजस्थान /राजस्थान: खून का बदला 'खून', अजमेर में दिल को दहला देने वाला हत्याकांड, सकते में आई पुलिस

राजस्थान: खून का बदला 'खून', अजमेर में दिल को दहला देने वाला हत्याकांड, सकते में आई पुलिस

हत्या के शिकार हुए सवाई सिंह के बेटे की 15 जनवरी को शादी है.

हत्या के शिकार हुए सवाई सिंह के बेटे की 15 जनवरी को शादी है.

Ajmer Murder Case News: देशभर में तीर्थराज के रूप में प्रसिद्ध अजमेर जिले के पुष्कर में बदले की आग में एक व्यक्ति की गो ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पुष्कर इलाके बांसेली गांव में हुई वारदात
सवाई सिंह की सिर में गोली से लगने से मौत
पिता की हत्या का बदला लेने के लिए की गई थी यह 'हत्या'

अजमेर. अजमेर के बहुचर्चित ब्लैकमेल कांड (Blackmail Scandal) की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकार मदन सिंह हत्याकांड (Madan Singh Murder Case) का बदला लेने की नियत से शुक्रवार को जिले के पुष्कर थाना इलाके के बांसेली गांव में दिन दहाड़े फायरिंग बंदूके गरज उठीं. फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया. फायरिंग की वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, एडिशनल एसपी सिटी विकास सांगवान और एडिशनल एसपी ग्रामीण वैभव शर्मा जेएलएन अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से जानकारी जुटाई. वारदात की सूचना मिलते ही जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी के बाहर मृतक के परिचितों का जमावड़ा लग गया. वारदात को अंजाम देने में कितने लोग शामिल थे इसकी जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक फायरिंग का यह मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है. वारदात पुष्कर के एक रिसोर्ट में शनिवार को दोपहर बाद हुई. वहां फायरिंग में पूर्व पार्षद एवं हिस्ट्रीशीटर सवाई सिंह तंवर के सिर में गोली लगने से मौत हो गई है जबकि उसके साथी दिनेश तिवारी के पेट मे गोली लगी है. फायरिंग में सवाई सिंह और दिनेश तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बाद में दोनों को इलाज के लिए अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय ले जाया गया. वहां सवाई सिंह की मौत हो गई. घायल दिनेश तिवारी का जेएलएन अस्पताल में इलाज जारी है.

सवाई सिंह के बेटे की शादी है 15 जनवरी को
पुलिस अधीक्षक एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि पुष्कर के निजी रिसोर्ट में हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. जाट ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी करवाई गई. सूर्यप्रताप को डिटेन कर लिया गया है. एसपी ने दावा किया कि सभी आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे. फायरिंग में मरने वाले सवाई सिंह के बेटे की 15 जनवरी को शादी होने वाली थी. वह शादी की तैयारियों को लेकर अपनी साथी के साथ रिसोर्ट में मौजूद था.

पिता की मौत का बेटे ने लिया बदला
इसी बीच पुरानी रंजिश रखते हुए सूर्य प्रताप और उसके साथियों ने रिसोर्ट में आकर दोनों पर फायरिंग कर दी. इससे सवाई सिंह की मौत हो गई. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सूर्यप्रताप के पिता मदन सिंह की हत्या में सवाई सिंह का हाथ था. उसके कारण दोनों बीच पुरानी रंजिश थी. शनिवार को उसी का बदला लते हुए सूर्यप्रताप ने सवाई सिंह पर फायरिंग कर उसको मौत के घाट उतार दिया.

Tags: Ajmer news, Crime News, Murder case, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें