अजमेर शरीफ दरगाह पर बरेलवी समुदाय और खादिमों के बीच हिंसक झड़प. (फोटो-न्यूज़18)
अजमेर: अजमेर शरीफ दरगाह के अंदर सोमवार को दो समूहों के लोगों बीच हिंसक झड़प हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बरेलवी समुदाय के समर्थकों द्वारा उनके पक्ष में जोर जोर से नारे लगाने के कारण ये झड़प शुरू हुई. मिली जानकारी के अनुसार दरगाह के खादिम (संरक्षक और सेवक) दूसरे संप्रदाय के नारों से नाराज थे, जिसके कारण दोनों समूहों के बीच झड़प हो गई. दरगाह के खादिमों ने शुरुआत में उन्हें नारा लगाने से रोकने की कोशिश की. इस समुदाय के लोग सूफी संत ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का उर्स (पुण्यतिथि) में शामिल होने अजमेर आये हुए थे. इस घटना के वीडियो क्लिप में लोगों के दो बड़े समूह मारपीट करते दिख रहे हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दरगाह प्रशासन ने मामले को सुलझाने की कोशिश की. वही मौके पर पहुंची लोकल थाने की पुलिस ने हालात संभालने की कोशिश की लेकिन लोग एक दूसरे को पीटने के लिए इस कदर आमादा थे कि हालात काबू करने में पुलिस के भी पसीने छूट गए. पुलिस ने बताया कि बरेलवी संप्रदाय के पक्ष में नारे लगाने वाले तीर्थयात्री अफरातफरी के बीच भागने में सफल रहे. वहीं पुलिस ने किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है.
ये भी पढ़ें- राजनीति के दिग्गज स्वामी हैं, तुलसीदास पर टिप्पणी करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य
Ugly scenes from Ajmer Sharif Dargah as the disciples of Dargah Aala Hazrat and Dargah Ajmer Sharif indulged in a brawl after a heated argument. Local police had to control the situation. #ajmersharifdargah #aalahazrat #Muslims #barelvi pic.twitter.com/njq9z7TVog
— Kanwardeep singh (@KanwardeepsTOI) January 29, 2023
खादिमों की संस्था अंजुमन के सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने नारेबाजी पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने बताया, ‘दरगाह में हर धर्म जाति के लोग आते हैं लिहाजा यहां किसी भी तरह की नारेबाजी न हो. लेकिन आदतन कुछ लोग बात नहीं मानते हैं और नारेबाजी करते हैं जिससे यहां पहले भी माहौल बिगड़ा है. दरगाह में ऐसी कोई हरकत न करें जिससे कि यहां की छवि खराब हो.’
.
Tags: Ajmer dargah, Ajmer news, AJMER SHARIF, Rajasthan news
पहली मूवी से बनीं रातोंरात स्टार, 2 बार की शादी, पति के इलाज में खर्च हुई पूरी कमाई, एक्ट्रेस की दुखभरी कहानी
श्रेयस अय्यर का अलग ही है रवैया, मैदान में विपक्षी खिलाड़ियों को नहीं, किचन में मां को करते हैं स्लेज
Odisha Train Accident: ओडिशा रेल हादसे के मृतकों को अब भी अपनों का इंतजार, 101 शव पड़े हैं 'लावारिस', नहीं हो पा रही पहचान