होम /न्यूज /राजस्थान /VIDEO- अजमेर शरीफ दरगाह पर खादिमों और बरेलवियों के बीच हिंसक झड़प, जमकर लगे नारे, देखें वीडियो

VIDEO- अजमेर शरीफ दरगाह पर खादिमों और बरेलवियों के बीच हिंसक झड़प, जमकर लगे नारे, देखें वीडियो

अजमेर शरीफ दरगाह पर बरेलवी समुदाय और खादिमों के बीच हिंसक झड़प. (फोटो-न्यूज़18)

अजमेर शरीफ दरगाह पर बरेलवी समुदाय और खादिमों के बीच हिंसक झड़प. (फोटो-न्यूज़18)

अजमेर शरीफ दरगाह के अंदर सोमवार को दो समूहों के लोगों बीच हिंसक झड़प हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बरेलवी समुदाय के ...अधिक पढ़ें

अजमेर: अजमेर शरीफ दरगाह के अंदर सोमवार को दो समूहों के लोगों बीच हिंसक झड़प हुई. प्रत्यक्षदर्शियों  के अनुसार बरेलवी समुदाय के समर्थकों द्वारा उनके पक्ष में जोर जोर से नारे लगाने के कारण ये झड़प शुरू हुई. मिली जानकारी के अनुसार दरगाह के खादिम (संरक्षक और सेवक) दूसरे संप्रदाय के नारों से नाराज थे, जिसके कारण दोनों समूहों के बीच झड़प हो गई. दरगाह के खादिमों ने शुरुआत में उन्हें नारा लगाने से रोकने की कोशिश की. इस समुदाय के लोग सूफी संत ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का उर्स (पुण्यतिथि) में शामिल होने अजमेर आये हुए थे. इस घटना के वीडियो क्लिप में लोगों के दो बड़े समूह मारपीट करते दिख रहे हैं. 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दरगाह प्रशासन ने मामले को सुलझाने की कोशिश की. वही मौके पर पहुंची लोकल थाने की पुलिस ने हालात संभालने की कोशिश की लेकिन लोग एक दूसरे को पीटने के लिए इस कदर आमादा थे कि हालात काबू करने में पुलिस के भी पसीने छूट गए. पुलिस ने बताया कि बरेलवी संप्रदाय के पक्ष में नारे लगाने वाले तीर्थयात्री अफरातफरी के बीच भागने में सफल रहे. वहीं पुलिस ने किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- राजनीति के दिग्गज स्वामी हैं, तुलसीदास पर टिप्पणी करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य

खादिमों की संस्था अंजुमन के सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने नारेबाजी पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने बताया, ‘दरगाह में हर धर्म जाति के लोग आते हैं लिहाजा यहां किसी भी तरह की नारेबाजी न हो. लेकिन आदतन कुछ लोग बात नहीं मानते हैं और नारेबाजी करते हैं जिससे यहां पहले भी माहौल बिगड़ा है. दरगाह में ऐसी कोई हरकत न करें जिससे कि यहां की छवि खराब हो.’

Tags: Ajmer dargah, Ajmer news, AJMER SHARIF, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें