होम /न्यूज /राजस्थान /VIDEO: क्‍या आपने कभी चोरों को ATM उठाकर ले जाते देखा है? वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे Shocked!

VIDEO: क्‍या आपने कभी चोरों को ATM उठाकर ले जाते देखा है? वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे Shocked!

राजस्‍थान के अजमेर में चोरों ने ATM ही उखाड़ ली. पूरे घटनाक्रम का वीडियो सीसीटीवे कैमरे में कैद हो गया. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी ग्राफिक्‍स)

राजस्‍थान के अजमेर में चोरों ने ATM ही उखाड़ ली. पूरे घटनाक्रम का वीडियो सीसीटीवे कैमरे में कैद हो गया. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी ग्राफिक्‍स)

Bank ATM Loot: सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह चोरों का गैंग एटीएम को उखाड़ते हैं और उसे लेकर चलते बनते ह ...अधिक पढ़ें

अजमेर. राजस्‍थान के अजमेर में बैंक ATM लूटने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि चेार ATM उखाड़ कर चलते बने और यह पूरा वाकया वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. अब पुलिस उन लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है. बड़ा सवाल यह है कि जब बैंक एटीएम को उखाड़ा जा रहा था तब पुलिस कहां थी? ATM को उखाड़ने और उसे ले जाने में अच्‍छा-खासा वक्‍त लगा होगा, लेकिन उस दौरान पुलिस नदारद थी. एटीएम उखाड़ कर ले जाने का वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस जागी है और मामले की छानबीन करने की बात कह रही है.

न्‍यूज एजेंसी ANI के अनुसार, ATM लूट की यह घटना अजमेर के अरैन और रूपनगढ़ का मामला है. चोरों ने अजमेर में एक ही दिन में दो जगहों पर ATM लूट की वारदात को अंजाम दिया. एडिशनल एसपी (ग्रामीण) वैभव शर्मा ने बताया कि गुरुवार को जिले के अरैन और रूपनगढ़ में एटीएम लूट की घटना को अंजाम दिया गया. चोरों ने क्रमध: 8 लाख और 30 लाख रुपयों पर हाथ साफ कर लिया. उन्‍होंने बताया कि दोनों जगहों पर ATM लूट की घटना को एक तरह से अंजाम दिया गया. इस लूटकांड में एक ही गैंग के लोग शामिल थे. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह चोरों का गैंग एटीएम को उखाड़ते हैं और उसे लेकर चलते बनते हैं. एटीएम लूटने वाले सभी चोरों ने नकाब पहना हुआ था.

पुलिस ने बताया कि तीन नकाबपोश बदमाश रूपनगढ़ थाना क्षेत्र के सुरसुरा इलाके में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में घुसे और मशीन को उखाड़ कर चलते बने. जानकारी के मुताबिक, चोरों ने आधी रात के बाद तकरीबन 1:30 बजे एटीएम लूट की इस घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि उस वक्‍त एटीएम में 8 लाख रुपये मौजूद थे. पुलिस ने बताया कि चोरी की इस घटना को गुरुवार को अंजाम दिया और शुक्रवार सुबह में इसका पता चला. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है. हालांकि, चोरों ने नकाब पहन रखा था.

Tags: Ajmer news, Crime News, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें