रिपोर्ट: शक्ति सिंह
कोटा. स्वास्थ्य के लिए अमृत कहे जाने वाले शहद, मधुमक्खी पालन करने वाले किसानों के जीवन में मिठास घोल रहा है और उन्हें मालामाल भी कर रहा है. कोटा के किसान नरेंद्र मालव भी इन किसानों में से एक हैं, जिन्होंने न केवल मधुमक्खी पालन में महारत हासिल कर रखी है. बल्कि, वे इससे लाखों रुपये भी सालाना कमाते हैं और दूसरे लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करा रहे हैं. मधुमक्खी पालन क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए मालव कई बार जिलास्तर व राज्यस्तर पर सम्मानित भी हो चुके हैं.
किसान नरेंद्र मालव ने बताया कि 2004 में उन्होंने मधुमक्खी पालन शुरू किया. मधुमक्खी पालन के लिए मालव ने कोटा के कृषि विज्ञान केंद्र से ट्रेनिंग भी ली. मालव शहद बेचने के साथ-साथ मधुमक्खियां भी बेचते हैं. उन्होंने बताया कि शहद से ज्यादा कमाई मधुमक्खियां बेचने में होती है. मधुमक्खी पालन की शुरुआत में मालव ने दस हजार रुपए की पूंजी लगाई था.आज नरेंद्र मालव और उनके भाई महेंद्र मालव दोनों ही मधुमक्खी पालन करते हैं. कोटा में धनिया व सरसों की फसलें होने की वजह से 8 महीने मधुमक्खी पालन का सीजन होता है.
सालाना कमाते हैं 25 लाख रुपए
किसान नरेंद्र मालव ने बताया कि वे अब मधुमक्खी पालन से सालाना 25 लाख रुपए तक कमा लेते हैं. इसके अलावा उन्होंने सात से आठ लोगों को रोजगार भी दे रखा है. मालव ने बताया कि वे खेत में मधुमक्खी के बॉक्स लगाकर उनकी कॉलोनी बना देते हैं. मालव के पास अभी मधुमक्खी की 1300 कॉलोनी हैं. एक कॉलोनी में 25 से 30 किलो शहद निकलता है और यह साल भर में 7 से 8 बार शहद निकाल लेते हैं. नरेंद्र मालव कई तरह के शहद तैयार करते हैं, जिनमें सरसों का शहद, धनिया का शहद, जंगली जड़ी बूटी शहद और सौंफ का शहद है.
मैनेजमेंट का काम है मधुमक्खी पालन
मालव ने बताया कि मधुमक्खी पालन का काम मैनेजमेंट का है. अगर मैनेजमेंट सही हो तो अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. मालव कोटा के बाहर किसानों को मधुमक्खी पालन की प्रशिक्षण देने भी जाते हैं. नरेंद्र मालव ने बताया कि अगर कोई किसान मधुमक्खी पालन करना चाहता है तो शुरुआत में 25 से 50 बक्से लगाकर 25 से ₹30 हजार इन्वेस्ट कर यह व्यवसाय चालू कर सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Farming
आईपीएल में जिसे मुश्किल से मिला खरीदार, वो बना T20I का सरदार, टिम साउदी को पछाड़ झटक लिए सबसे ज्यादा विकेट
1 फ्लॉप फिल्म से चमकी एक्ट्रेस की किस्मत, बन गईं करोड़ों की मालकिन, पल भर में बदल गया सब कुछ
रोहित शर्मा की 2 फिरकी गेंदबाजों ने बढ़ाई टेंशन, सामने आते ही बिगड़ जाती है लय, एक का लखनऊ से नाता, तो दूसरा...