दीवाली से पूर्व जवाहर लाल नेहरु अस्पताल के सफाईकर्मी आंदोलन पर अमादा हो गया है.
वेतन पर भी वेतन नही मिलने से नाराज जवाहर लाल नेहरु अस्पताल के सभी सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गए है. ठेकेदार के अंडर काम करने वाले इन कर्मचारियों ने कार्य बन्द कर आपातकालीन इकाई के सामने धरना शुरू कर दिया. वेतन विसंगतियों से नाराज सफाईकर्मियों ने आरोप लगाया कि तीन महिने से उन्हे वेतन नही मिल रहा है. अस्पताल प्रबन्धन और ठेकेदार के मध्य बजट को लेकर जारी विवाद के चलते हुए उन्हे भारी पेरशानी का सामना करना पड़ रहा है. सफाईकर्मियों के आन्दोलन पर उतरते ही अस्पताल में सफाई व्यवस्था गड़बडाने लगी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 08, 2015, 15:29 IST