फोटो-(ईटीवी)
राजस्थान की तीर्थनगरी पुष्कर स्थित जगत पिता ब्रह्मा मंदिर के दिवंगत महंत सोमपुरी की हुई सड़क हादसे में मौत के बाद प्रशासन ने उनकी गद्दी वाले कक्ष, तिजोरी कक्ष और शयन कक्ष को पूरी तरह से सीज कर दिया गया था.
इसके बाद गुरुवार को महंत के तिजोरी वाले कमरे का ताला खोलकर तलाशी ली गई, इस दौरान पलंग के नीचे एक संदूक मिला, जिसमें भारी में धन मिला है.
संदूक में 10, 20, 50 और 100 रुपए के नोटों की गड्डियां भरी थीं. इसके अलावा कमरे में 18 बारह बोर के जिंदा कारतूस मिले हैं. साथ ही सोने चांदी के आभूषण सहित भू संबंधी महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं, जिनको सूचीबद्ध कर प्रबंधन कमेटी ने अपने कब्जे में ले लिया है.
संदूक में भरे नोटों की अनुमानित राशि करीब आठ लाख रुपए बताई जा रही है और बाकी सिक्कों की गिनती जारी है. अब इसके बाद कमेटी महंत के शयन कक्ष और गद्दी कक्ष को खोल सकती है. उसे उम्मीद है कि इन दोनों कक्षों में भी नकदी व कीमती सामान मिल सकता है.
पुलिस थाना पुष्कर के अनुसार मिली जानकारी में यह सामने आया है कि दिवंगत महंत सोमपुरी के पास कोई भी हथियार रखने का अनुज्ञापत्र नहीं था, लेकिन यह मामला सामने आने पर अब प्रबंधन कमेटी द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है.
आपको बता दें कि जिला कलेक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में मंदिर की चल एवं अचल संपत्तियां संरक्षित की जा रही हैं. इसी सिलसिले में गुरुवार को कलेक्टर के निर्देशानुसार मंदिर परिसर स्थित दिवंगत महंत सोमपुरी के तिजोरी कक्ष (कमरा नंबर 16) के दूसरी बार ताले खोले और कमरों में रखे सामान को खंगाला गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajmer news, Rajasthan news