जिले के उद्योग नगर थाना इलाके (Udyog Nagar Police Station Area) में जमीन के विवाद (Land dispute) को लेकर एक व्यक्ति की धारदार हथियारों (Edged weapons) से गर्दन काटकर नृशंस हत्या (Brutal murder) कर दी गई. आरोपियों ने उसकी गर्दन काटने के बाद हाथ भी काट दिए. हत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में ले लिया है. मृतक के शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है.
में शुक्रवार शाम को हुई. सालपुरी निवासी राधेश्याम यादव (50) अपने परिवार में अकेला था. उसका
को लेकर भाई विक्रम यादव से झगड़ा चल रहा था. आरोप है कि विक्रम यादव अपने भाई राधेश्याम यादव की जमीन को हड़पना चाहता है. शुक्रवार शाम को करीब 6 बजे राधेश्याम यादव अपने कुंए से घर वापस आ रहा था. उसी रास्ते पर उसके भाई विक्रम यादव का घर है. विक्रम यादव के घर के पास ही शाम करीब 6 बजे राधेश्याम पर धारदार हथियार से हमला किया गया.
हमलावरों ने धारदार हथियार से पहले राधेश्याम की गर्दन पर वार किया जिससे वह नीचे गिर गया. उसके बाद उसके दोनों हाथ पर वार किए. इससे राधेश्याम का एक हाथ कट गया और दूसरे हाथ में गंभीर घाव हो गया. हमले के बाद राधेश्याम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया. सूत्रों के अनुसार पुलिस हमलावरों तक पहुंच चुकी है, लेकिन अभी तक नाम का खुलासा नहीं किया गया है. प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि राधेश्याम की हत्या जमीनी विवाद को ही लेकर की गई है. राधेश्याम की पत्नी की पूर्व में मौत हो चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 30, 2019, 09:54 IST