जिले के खेडली थाना क्षेत्र के गांव खेरली रेल के जंगलों में गांव के ही एक 50 साल के अधेड़ व्यक्ति ने साड़ी के कपड़े से फंदा लगाकर पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली.
मिली जानकारी के अनुसार गांव खेरली रेल निवासी बदन सिंह राजपूत उम्र 50 वर्ष रात को अपने घर से निकला और गांव के पास ही जंगलों में एक पेड़ पर साड़ी के कपड़े से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह जब आसपास के घरों की महिलाएं शौच के लिए उस तरफ गईं तो उन्होंने पेड़ से शव लटका हुआ देखा. महिलाओं ने इस बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी.
इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारकर खेड़ली अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. ग्रामीणों के अनुसार बदन सिंह कई दिनों से परेशान था, हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बदन सिंह ने आत्महत्या क्यों की. मौके पर अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दिन में शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा. बदन सिंह पर कोई कर्ज था या नहीं यह भी पता नहीं चल पाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 12, 2017, 07:42 IST