अलवर के बहरोड़ थाने से AK-47 और अन्य खतरनाक हथियारों के दम पर छुड़वाए गए हरियाणा के कुख्यात अपराधी विक्रम उर्फ पपला गुज्जर से बरामद की गई 31.90 लाख रुपए वसूली की थी या सुपारी की. पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है.
अलवर (Alwar) के बहरोड़ थाने (Behror police station) से AK-47 और अन्य खतरनाक हथियारों के दम पर छुड़वाए गए हरियाणा (Haryana) के कुख्यात अपराधी विक्रम उर्फ पपला गुज्जर (Vikram alias Papala) से बरामद की गई 31.90 लाख रुपए (31.90 Lakh Rupees) वसूली (Recovery) की थी या सुपारी की. पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है. इस बीच अब तक की तफ्तीश में इस पूरे घटनाक्रम के तार अलवर जिले में सक्रिय दो अन्य से गैंगों (Two others Gangs) से भी जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस दोनों अन्य गैंगों के साथ ही हरियाणा की महाकाल गैंग (Mahakal Gang) में पिछले दिनों हुए घटनाक्रम की पड़ताल करने में भी जुटी है.
लादेन गैंग और जसराम गुर्जर गैंग की हो रही पड़ताल
पुलिस की अब तक की तफ्तीश में सामने आया है कि हिस्ट्रीशीटर और बसपा के टिकट से बहरोड़ से चुनाव लड़ने वाले जसराम गुर्जर की गत 29 जुलाई को जैनपुर बॉस गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस मामले में उसकी प्रतिद्वंदी लादेन गैंग के द्वारा जसराम गुर्जर की हत्या करने की बात (आरोप) सामने आई थी. इसके बाद जसराम गुर्जर गैंग ने बदला लेने के लिए सोशल मिडिया पर एक वीडियो भी वायरल किया था.
महाकाल गैंग और पपला गैंग ने किया हमला
पुलिस सूत्रों का कहना है विक्रम उर्फ पपला लादेन गैंग को मारने की सुपारी लेकर बहरोड़ से जा रहा था. इसी दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया था. इसलिए हरियाणा की महाकाल गैंग और पपला गैंग ने मिलकर बहरोड़ थाने पर AK-47 से हमला कर विक्रम उर्फ पपला को थाने से छुड़वाया.
बरामद राशि वसूली की भी हो सकती और सुपारी की भी
जयपुर रेंज आईजी एस सेंगाथिर ने बताया की पुलिस महाकाल गैंग और जसराम गुर्जर हत्याकांड को भी इस मामले से जोड़कर देख रही है. पपला के पास जो नकदी मिली है जो वह संदिग्ध है. वह वसूली की भी हो सकती और सुपारी की भी. इसकी जांच की जा रही है. वहीं इस पूरे मामले पुलिस की लापरवाही और मिलीभगत की भी जांच की जा रही है.
साजिश या हिमाकत ! किसके इशारे पर हुआ बहरोड़ थाने पर AK-47 से हमला ?
बहरोड़ थाने पर हमला: हार्डकोर अपराधी विक्रम उर्फ पपला का नहीं लगा सुराग
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime in Rajasthan, Crime report, Haryana news, Rajasthan news, Rajasthan police, अलवर
PHOTOS: 1000 करोड़ से सजेगा देश का ये रेलवे स्टेशन, फूड जोन से लेकर सबकुछ होगा यहां, जल्द होंगे टेंडर
PHOTOS: वाह, क्या कारीगरी है! इस बिल्डिंग में सिर्फ 5% बालू, सीमेंट और ईंट का इस्तेमाल, Unique House को देखने कोसों दूर से आ रहे लोग
किम जोंग उन ने दिखाई ताकत, उत्तर कोरिया के पास परमाणु मिसाइलों का जखीरा, US डिफेंस सिस्टम को तबाह करने का माद्दा