ज्ञानदेव आहूजा की छवि कट्टर हिन्दूवादी नेता की है. वे अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं.
अलवर. विवादित बयान देने वाले बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा (BJP leader Gyandev Ahuja) के खिलाफ धार्मिक भावनायें भड़काने का मामला दर्ज किया गया है. आहूजा ने हाल ही में अलवर में मॉब लिंचिंग में मारे गये चिरंजीलाल के घर पर विवादित बयान दिया था. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था. उसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. आहूजा के खिलाफ पुलिस ने अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाने में IPC 153(A) में अनर्गल टिप्पणी कर धार्मिक भावनायें भड़काने (Incite religious sentiments) का मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने यह कार्रवाई ज्ञानदेव आहूजा के बयान वाला वीडियो के वायरल होने के बाद की है. वहीं आहूजा ने इस मामले में सफाई देते हुये कहा कि मैं सांप्रदायिक व्यक्ति नहीं हूं. उन्होंने कहा कि मैं ना ही मुसलमानों के खिलाफ हूं. बकौल आहूजा मैं तो हूं अपराध के खिलाफ हूं. ज्ञानदेव आहूजा ने यह कोई पहली बार विवादित बयान नहीं दिया है. वे इससे पहले भी विवादित बयानों पर कई बार घिर चुके हैं.
Muslims protected by Rajasthan CM Gehlot.I’ve told my workers that those found cow smuggling should be caught&if they try to escape they should be thrashed & handed over to police.Won’t take law into my hands: Gyan D Ahuja,BJP on his”We’ve killed 5 so far”comment in a viral video pic.twitter.com/XyoNncJ0ZI
— ANI (@ANI) August 21, 2022
वीडियो वायरल होते ही गरमायी सियासत
ज्ञानदेव आहूजा हाल ही में अलवर में मॉब लिंचिंग के शिकार हुये चिरंजीलाल सैनी के परिवार से मिलने के लिये शनिवार को उनके घर गये थे. उसके बाद उनका वहां का बातचीत का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में आहूजा यह कहते हुये सुनाई दे रहे हैं कि ‘यह पहली बार हुआ है कि उन्होंने हमारे एक व्यक्ति को मारा है, हमने उनके अब तक 5 लोग मारे हैं. आहूजा का यह वीडियो वायरल होते ही इस पर राजस्थान में राजनीति गरमाने लग गई है. न्यूज़ 18 वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
अलवर मॉब लिंचिंग: बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा का वीडियो वायरल, बोले- ‘उन्होंने 1 मारा, हमने 5 मारे’
कांग्रेस ने बोला बीजेपी पर हमला
कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस वीडियो को अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर करते हुये कहा कि बीजेपी की मजहबी आतंकवाद कट्टरता का और क्या सबूत चाहिए? डोटासरा ने आगे कहा कि पूरे देश में बीजेपी का असली चेहरा सामने आ गया है.’ वहीं कांग्रेस की प्रदेश इकाई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इसको लेकर ट्वीट किया गया था. दूसरी तरफ बीजेनी ने ज्ञानदेव आहूजा के बयान से किनारा करते हुये इसे उनकी निजी राय बताया है.
मॉब लिंचिंग और गौतस्करी के लिये अलवर देशभर में बदनाम हो चुका है
उल्लेखनीय है कि ज्ञानदेव आहूजा की छवि कट्टर हिन्दूवादी नेता की है. वे अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं. अलवर जिले में पूर्व में भी कई लोग मॉब लिंचिंग के शिकार हो चुके हैं. मॉब लिंचिंग और गौतस्करी के लिये अलवर देशभर में बदनाम हो चुका है. पहले यहां कई बार गोतस्करी के चक्कर में मॉब लिंचिंग के केस हुये हैं. उन मामलों में भी आहूजा कई बार विवादास्पद बयान दे चुके हैं.
.
Tags: Alwar News, BJP Congress, Controversial statement, Rajasthan news, Rajasthan Politics
Foods For Gut Health: डाइजेशन की समस्या से हो रहे परेशान, रोज खाएं 6 फूड्स, गट हेल्थ बनेगी मजबूत
पीक करियर पर 5 एक्ट्रेस ने छोड़ा था करियर, परिवार से बगावत कर बनी थीं एक्ट्रेस, जानिए कैसा रहा वापसी का असर
फेमस एक्ट्रेस की Lip-kiss की तस्वीरें वायरल, पति के लिए लिखा, 'मुझे पता है हम आइडल कपल नहीं हैं..लेकिन... '