रिपोर्ट : पीयूष पाठक
अलवर. मन में लगन हो तो, कोई भी काम पूरा हो सकता है. अलवर जिले की रहने वाली रेखा ने यह साबित कर दिखाया है. दृष्टिहीन रेखा ने तीन गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश में अलवर जिले का नाम रोशन किया. हाल ही पैरा खेलों में एथलेटिक्स स्पर्धाओं में स्टेट लेवल पर तीन गोल्ड मेडल जीतकर जब रेखा अलवर पहुंची तो खेलप्रेमियों ने उनकी शानदार अगवानी की. शुक्रवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने साफा बांधकर व माला पहनाकर रेखा का स्वागत किया तो वह भाव विभोर हो गईं.
रेखा ने बताया उन्होंंने 500 मीटर दौड़, शॉट पुट व लांग जंप में तीन गोल्ड मेडल जीते. रेखा के परिवार मे 8 भाई-बहन हैं, जिनमें से 4 नेत्रहीन हैं. रेखा के पिता मजदूरी करते हैं व माता लकड़ी के छबड़े बनाती हैं. बेहद गरीब परिवार में जन्मी रेखा का सपना देश के लिए पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है.
रेखा ने अपने जैसे अन्य बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए. हमें अपना लक्ष्य निर्धारित करना होगा और जब तक सफलता नहीं मिलती तब तक प्रयास करते रहने की जरूरत है. रेखा ने कहा कि वह एक गरीब परिवार से हैं. उहोंने कभी जीवन में नहीं सोचा था कि वह ऐसा मुकाम हासिल करेंगी. गांव के लोगों से मिले प्यार को वह कभी नहीं भूल पाएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Alwar News, Sports news