रिपोर्ट-पीयूष पाठक
अलवर. अलवर जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल सिलीसेढ़ झील पर इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटक धूप सेकते मगरमच्छों को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. हाल ही के दिनों में सर्दी को देखते हुए ही मगरमच्छ झील से निकलकर टापूओं व पाल पर धूप सेंकने के लिए निकलने लगे हैं. इन्हें देखने के लिए पर्यटक और क्षेत्रीय लोग सिलीसेढ़ पर बनी पाल किनारे पहुंच रहे हैं.
वहीं वन विभाग के कर्मचारी निगरानी कर रहे हैं, ताकि मगरमच्छ किसी पर्यटक या स्थानीय निवासी को नुकसान न पहुंचा सकें और न ही जलीय जीवों को कोई नुकसान पहुंचे. सर्दी के दिनों में दिन के समय जीव-जंतु भी सर्दी से बचने के लिए अपना स्थान खोजने लगे. मगरमच्छों के लिए सिलीसेढ़ झील का नजारा इन दिनों कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है. जिसे देखकर लोग रोमांचित हो रहे हैं. यहां के टापूओं पर पूरे दिन मगरमच्छ धूप सेकते हुए नजर आते हैं. झील के टापू पर विशालकाय मगरमच्छ मुंह फाड़ते हुए नजर आते हैं, जिन्हें देखकर पर्यटक काफी रोमांचित होते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Alwar News, Rajasthan news