में सरकारी छात्रावास की बालिकाओं से छेड़खानी और अश्लील हरकत के आरोप के बाद पुलिस ने इस मामले में वार्डन और उसके शिक्षक पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने
को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शिक्षा विभाग ने दोनों को निलंबित कर दिया है.
सरकारी छात्रावास में रह रही बालिकाओं ने इस संबंध में दो दिन पहले प्रधानाचार्य को लिखित में शिकायत की थी. शिकायत में छात्राओं ने आरोप लगाया कि छात्रावास की वार्डन नीलकमल कुछ बालिकाओं को फुसलाकर अपने घर ले गई. वहां वार्डन का पति नरेश यादव उनसे अभद्रता करने लगा. नरेश यादव के साथ रामकेश शर्मा भी था. बालिकाओं ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उससे
करने को कहा. बालिकाओं ने अपनी शिकायत में बताया कि ऐसा कई बालिकाओं के साथ हो चुका है. प्रार्थना-पत्र में कई बालिकाओं ने हस्ताक्षर किए थे.
इस पर रविवार को मामले की जांच के लिए नीमराणा एएसपी मनीष त्रिपाठी, जांच अधिकारी आरपीएस नेहा अग्रवाल और एसडीएम सुरेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे. श्रम मंत्री टीकाराम जूली भी छात्रावास पहुंचे और दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए. मामले में पुलिस और प्रशासन की ओर से अलग अलग जांच की गई. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने इस संबंध में छात्राओं की शिकायत पर छात्रावास वार्डन नीलकमल, उसके पति नरेश यादव और रामप्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
वार्डन नीलकमल और नरेश यादव से दिन में पूछताछ के बाद दोनों को शाम को गिरफ्तार कर लिया गया. दूसरी तरफ शिक्षा विभाग की टीम ने जांच के बाद वार्डन नीलकमल और उसके शिक्षक पति नरेश यादव को दोषी मानते हुए दोनों को निलंबित कर दिया है. नरेश यादव तिजारा इलाके के हिंगवाहेड़ा में स्थित स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में पदस्थापित है, जबकि रामप्रकाश यादव भामशाह बताया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 04, 2019, 10:23 IST