होम /न्यूज /राजस्थान /Alwar News : बारिश और ओलावृष्टि से खेत में खड़ी फसल हुई बर्बाद, किसानों की बढ़ी चिंता

Alwar News : बारिश और ओलावृष्टि से खेत में खड़ी फसल हुई बर्बाद, किसानों की बढ़ी चिंता

बारिश व ओले 

बारिश व ओले 

जिले में शुक्रवार को दिन दिन के बाद अचानक फिर से मौसम बदला. करीब आधे घंटे की तेज बारिश के साथ ओले गिरे. जिले में एक बार ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – पीयूष पाठक

अलवर. जिले में शुक्रवार को दिन दिन के बाद अचानक फिर से मौसम बदला. करीब आधे घंटे की तेज बारिश के साथ ओले गिरे. जिले में एक बार फिर से बारिश व ओले पड़ने के बाद किसानों की चिंता फिर से बढ़ गई. खेत में खड़ी फसल लगभग बारिश के कारण बर्बाद हो गई. अलवर जिले के राजगढ़ व टहला क्षेत्र के आसपास बारिश का जोर दिखा. जिसमें करीब आधे घंटे से ज्यादा ओले के साथ तेज बारिश हुई.

डूंगरवाड़ा क्षेत्र के ग्रामीण राहुल ने बताया कि करीब 35 मिनट तक आसमान से ओले गिरते हुए नजर आए. इतने ओले एक साथ गिरे कि मानो लग रहा था कि बर्फ की चादर खेतों में जम गई हो. अलवर जिले में गेहूं की फसल कटने को तैयार है. इस समय बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों को एक बार फिर से चिंता में डाल दिया.बारिश के बाद गेहूं की तैयार फसलें खेत में झुकी हुई नजर आई. जहां ओलावृष्टि से फसल खराब होने की संभावना जताई जा रही है.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले दिनों हुई बारिश से अनाज मंडी में व्यापारियों का खरीदा आनज भी बारिश की चपेट में आ गया था. जो खुले मे रखे होने के कारण भीग गया था. अलवर जिले में शुक्रवार को मौसम सुबह से ठीक था, लेकिन शाम करीब 4 बजे राजगढ़ व टहला क्षेत्र में बारिश हुई. बारिश होने से अलवर शहर में शाम को मौसम में ठंडक महसूस की गई.

Tags: Alwar News, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें