अलवर की बहरोड़ थाना पुलिस ने गुरुवार आधी रात को नाकाबंदी के दौरान पपला को पकड़ा था. उसके पास 30 लाख रुपए की नगदी और हथियार मिला था. फाइल फोटो
राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) को खुली चुनौती देकर अपने साथियों के साथ फरार हुआ हरियाणा का हार्डकोर अपराधी (Hardcore gangsters) विक्रम उर्फ पपला को गुरुवार रात को ही अलवर (Alwar) की बहरोड़ पुलिस (Behror Police) ने पकड़ा था. पुलिस ने उससे 30 लाख रुपए की नगदी (30 lakhs cash) और हथियार बरामद (Arms recovered) किया था. लेकिन बहरोड़ पुलिस की यह खुशी कुछ ही घंटों काफूर हो गई. महज 5-6 घंटों के भीतर ही शातिर पपला के साथी उसे जेल से फरार करा ले गए.
पपला के पास मिली थी नकदी और हथियार
अलवर की बहरोड़ थाना पुलिस ने गुरुवार आधी रात को नाकाबंदी के दौरान पपला को पकड़ा था. उसके पास 30 लाख रुपए की नगदी और हथियार मिला था. इस पर पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की. पूछताछ में उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. उसने पुलिस को बताया कि वह जमीन की रजिस्ट्री के लिए पैसे लाया है. पूछताछ में उसने पुलिस को अपना सही नाम भी नहीं बताया था. उसने दूसरा नाम बताकर पुलिस को फिर भ्रमित करने का प्रयास किया. इस पर पुलिस उसे थाने ले आई. आंशका जताई जा रही है कि पपला ने 30 लाख रुपए किसी की हत्या की सुपारी के लिए थे.
लेकिन हत्या को अंजाम देता उससे पहले ही वह पकड़ा गया.
AK-47 से फायरिंग करते हुए थाने में घुसे थे पपला के साथी
पपला को पुलिस ने बहरोड़ थाने के लॉकअप में बंद कर दिया. उसके बाद शुक्रवार को सुबह करीब 9 बजे पपला के करीब दो दर्जन साथी गाड़ियों में सवार होकर AK-47 से फायरिंग करते हुए बहरोड़ थाने में घुसे. उन्होंने वहां ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी. अचानक हुए इस वारदात से पुलिस सहम गई. दूसरी तरफ बेखौफ बदमाशों ने पपला को थाने के लॉकअप को तोड़कर उसे छुड़वा लिया.
सहमी पुलिस जवाबी कार्रवाई भी नहीं कर पाई
इस दौरान पपला के साथियों ने करीब 30 से 40 राउंड फायर किए. ताबड़तोड़ फायरिंग से घबराई पुलिस जवाबी कार्रवाई भी नहीं कर पाई और बदमाश पपला को लेकर वहां से फरार हो गए. वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
अलवर के बहरोड़ थाने पर AK-47 से हमला, बदमाशों ने हार्डकोर अपराधी को छुड़ाया
बहरोड़ थाने पर AK-47 से हमला, हिल उठा पुलिस महकमा, सीएम गहलोत ने लिया फीडबैक
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime in Rajasthan, Crime report, Rajasthan news, Rajasthan police, अलवर
PHOTOS: गैंगरेप में दोषमुक्त हुआ कांतू, तो शुरू की पुरुष उत्पीड़न विरोधी यात्रा, सरकार से की चौंकाने वाली मांग
Paliwal Samaj: 300 साल बाद लक्ष्मी नारायण के सातों विग्रह आए एक साथ, झूम उठे लोग, लिया ये संकल्प
Redmi Note 11T 5G की कीमतों में कटौती, मिलेगा 500 रुपये का कैशबैक भी, स्टॉक खत्म होने पहले कर लें खरीदारी